सहरसाः बिहार के सहरसा में सीएसपी संचालक से लूट (Loot from CSP operator in Saharsa) का मामला सामने आया है. लूट के बाद पीड़ित के दो भतीजे ने अपराधियों का पीछा किया तो दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना जिले के पुरुलिया के समीप की है. गोली से जख्मी की पहचान सोनबरसाराज थाना के देहद गांव के निवासी चंदन पासवान व नन्दन पासवान के रूप में हुई है. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
यह भी पढ़ेंः Karnataka assembley election: भाजपा ने किया जीत का दावा, कहा- 'रिटर्न गिफ्ट देगी जनता'
दोनों जख्मी का चल रहा इलाजः घटना की जानकारी मिलते ही दोनों घायल युवक को पीएचसी सोनबरसा में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायल को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज होने के बाद परिजनों ने दोनों भाई को जिले के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
5.89 लाख रुपए की लूटः घटना के बारे में जख्मी के चाचा चिन्तु पासवान ने बताया कि वह सोनबरसा में एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं. नजदीक सेवा केंद्र सोनबरसा राज से 5 लाख 89 हजार रुपया कैश लेकर अपने बैंक जा रहे थे. रास्ते मे पुरुलिया के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार दिखा कर सारा रुपए लूट लिए. पीड़ित ने इसकी जानकारी भतीजे चन्दन पासवान को दी. इसके बाद चन्दन और नन्दन ने अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई, जिसके बाद अपराधियों ने दोनों भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
"घटना की जानकारी मिली है. जख्मी का इलाज चल रहा है. पीड़ित सीएसपी संचालक के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है. जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी." -प्रमोद कुमार झा, थानाध्य्क्ष, सोनवर्षा राज