ETV Bharat / state

सहरसाः बेखौफ अपराधियों ने बाइकसवार युवक को ओवरटेक कर मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी - crime in Saharsa

घटना में घायल रजनीश ने बताया कि बदमाशों के साथ पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है.

जख्मी
जख्मी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:11 PM IST

सहरसाः बिहरा थाना क्षेत्र के खदियाही गांव में शिव मंदिर के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइकसवार एक युवक को ओवरटेक कर गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घायल को पीएचसी में भर्ती करवाया.

4 की संख्या में थे बाइकसवार
दरअसल मेनहा गांव के संजीव यादव के पुत्र रजनीश कुमार अपने मित्र प्रियांशु के साथ खदियाही चौक जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाइकसवार रजनीश को ओवरटेक कर शिव मंदिर के पास गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घायल को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया भेज दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ेंः पूर्णियाः भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने मुंबई में की खुदकुशी

'पहले से चल रहा है जमीन विवाद'
घायल युवक रजनीश ने बताया कि मेनहा निवासी ललन यादव के साथ दो मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे. उन लोगों ने ओवरटेक कर रजनीश की मोटरसाइकिल रोक ली और पहले पिस्तौल के बट से मारा, फिर गोली मार कर जख्मी कर दिया. रजनीश ने बताया कि पहले से उन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. इस मामले में पहले ही थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है.

इस सिलसिले थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि घटना की वजह जमीन विवाद है. घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सहरसाः बिहरा थाना क्षेत्र के खदियाही गांव में शिव मंदिर के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइकसवार एक युवक को ओवरटेक कर गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घायल को पीएचसी में भर्ती करवाया.

4 की संख्या में थे बाइकसवार
दरअसल मेनहा गांव के संजीव यादव के पुत्र रजनीश कुमार अपने मित्र प्रियांशु के साथ खदियाही चौक जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाइकसवार रजनीश को ओवरटेक कर शिव मंदिर के पास गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घायल को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया भेज दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ेंः पूर्णियाः भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने मुंबई में की खुदकुशी

'पहले से चल रहा है जमीन विवाद'
घायल युवक रजनीश ने बताया कि मेनहा निवासी ललन यादव के साथ दो मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे. उन लोगों ने ओवरटेक कर रजनीश की मोटरसाइकिल रोक ली और पहले पिस्तौल के बट से मारा, फिर गोली मार कर जख्मी कर दिया. रजनीश ने बताया कि पहले से उन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. इस मामले में पहले ही थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है.

इस सिलसिले थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि घटना की वजह जमीन विवाद है. घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.