सहरसाः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी की है. यहां बीती रात अपराधियों ने एक ही क्षेत्र के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मृदुला कुमारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक ही क्षेत्र में दो लोगों की हत्या
बता दें कि अपराधियों ने एक किसान को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक समस्तीपुर जिले के दलसिंग्सराय के गांव का रहने वाला था. मृत व्यक्ति की पहचान ग्रामीण पशु चिकित्सक देवेन्द्र यादव के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना पूर्वी कोशी तटबंध के करहरा घाट की है. यहां एक नाविक धुल्लो चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. जो कि खगड़िया जिला के मोरकाही थाना के आनंदपुर-भराठ गांव का निवासी था. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डीएसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. सिमरी बख्तियारपुर की डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि देवेन्द्र यादव की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है. वहीं नाविक धुल्लो चौधरी की हत्या घाट पर नाव चलाने के वर्चस्व को लेकर हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द से जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.