सहरसा: बिहार के सहरसा में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के भागवतपुर गांव की है जहां एक कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां हत्या कर दी है. बाद युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने के लिए किसी नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. युवक की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है जिसने गुरूवार की रात को ही इस घटना को अंजाम दिया है.
पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट: घटना के बारे में घर पर मौजूद आरोपी की बुजुर्ग नानी कमला देवी ने बताया कि कैसे उसने "अपनी मां के मुंह में कपड़ा डालकर घर के पिलर में बांधकर उसकी हत्या कर दी है. वो घर आया था और मां से पैसे की मांग करने लगा. वह शराब के लिए ही पैसे मांग रहा था और नशे की हालत में था. मां मंजूला देवी ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिस पर उसने लाठी-डंडे और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी."
मृतका की मां ने पुलिस को दी सूचना: युवक ने इलाज कराने के बहाने से अपने दो दोस्त को घर पर चार पहिया वाहन लेकर बुलाया. जिससे शव को गांव से बाहर लेकर जाने के बाद किसी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. इधर हत्यारा पुत्र चंदन यादव फरार है. घटना की जानकारी पुलिस को मृतिका की मां ने पतरघट ओपी थाना पहुंच कर दी. वहीं घटना के बाद अपने मायके पहुंची मृत्तिका की पुत्री कंचन देवी बताया कि उसे झूठी जानकारी मिली थी कि मां की तबियत खराब है. जब वो यहां पहुंची तब पता चला कि उसके भाई ने ही मां की हत्या कर दी है.
युवक हाथ देखने के नाम पर करता है ठगी: हालांकि ग्रामीणों का कहना है किआरोपी चंदन यादव कोई नौकरी या कारोबार नहीं करता है फिर भी उसके पास भागवतपुर में आलिशान मकान के अलावा सहरसा सहित पतरघट में जमीन है. चंदन यादव जिले से बाहर लोगों को नौकरी व हाथ देखने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर काफी संपत्ति अर्जित कर चुका है. वहीं पतरघट ओपीध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा "मृतिका की मां के बयान पर पुत्र चंदन सहित नवीन यादव और ललन यादव के खिलाफ हत्या करने का मामले दर्ज किया गया है. आरोपी चंदन और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."
पढ़ें-Bihar Crime: फ्राइड राइस की पार्टी में विवाद, नाराज दोस्त ने 'नीतीश' की आंख में मार दी गोली
पढ़ें-Saharsa News: सहरसा में कान काट व आंख फोड़कर हत्या, शव को नहर में फेंका, 5 दिन पहले मिली थी धमकी