सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अवैध हथियार के साथ एक युवक की फोटो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. युवक जिले के बनमा ओपी क्षेत्र के रसलपुर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला बताया जा रहा है. वायरल तस्वीर में युवक एक पिस्टल हाथ में लिए हुए दिख रहा है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में 6 अवैध हथियार दिख रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि युवक को पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ सेल्फी पोस्ट करने वाले 3 युवकों पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
युवक की हुई पहचान: तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि यह रविवार से ही वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में अवैध हथियार हाथ में लिए युवक की पहचान मौसम यादव के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम शैलेन्द्र कुमार है और सहरसा जिले के रसलपुर गांव वार्ड नंबर 11 का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा इस तरह के वायरल तस्वीर और वायरल वीडियो पर लगातार कार्रवाई भी की जाती है लेकिन हथियार का शौकीन यह युवक इस कारनामे से बाज नहीं आते दिख रहे हैं.
कब की है तस्वीर: वहीं इस वायरल तस्वीर को लेकर बनमा ओपी अध्य्क्ष सुनील भगत की माने तो तस्वीर बहुत पहले की है. वैसे अवैध हथियार के साथ युवक की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
"वायरल हो रही तस्वीर बहुत पहले की है. अवैध हथियार के साथ फोटो में दिख रहे युवक की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उस युवक को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा."-सुनील भगत, बनमा ओपी अध्य्क्ष