सहरसा: कोसी प्रमंडल के आयुक्त सैंथिल कुमार ने सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड-19 कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को कई तरह का दिशा-निर्देश जारी किया. इस मौके पर जिलापदाधिकारी कौशल कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना
बिहार सरकार के निर्देश पर सभी जिले में कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी लोगों के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है. इस नंबर पर कॉल कर लोग चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बड़ी ही बारीकी से सभी विषयों पर जानकारियां ली. इसके साथ ही वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
टोल-फ्री नंबर किया गया जारी
इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त के सैंथिल ने बताया कि बिहार सरकार के जारी आदेश के बाद सदर अस्पतालों में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिससे लोग घर बैठे भी COVID-19 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनो जिलों की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है.
चिकित्सकीय स्थलों का निरीक्षण करना जरूरी
जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों का चिकित्सकीय स्थलों पर निरीक्षण करना काफी महत्वपूर्ण है. यदि इस तरह निरीक्षण होते रहे तो स्वास्थ्य विभाग खुद अलर्ट मोड में रहेगा, जिसका सीधा लाभ आमजनों को मिलेगा.