सहरसा: पूर्वोत्तर रेलवे स्थित लखनऊ मंडल के बुढ़वल और सीतापुर रेल खंड पर स्थित विसवां एवं सरैयां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किए जाने को लेकर नॉन इंटरलॉक कार्य (non interlock work in Burhwal and Sitapur Rail Section) किए जा रहे है. जिसके कारण कुछ ट्रेनों के रूट को बदल कर चलाया जा रहा है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 25 और 26 दिसंबर को कुछ ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले
बदले गए कुछ ट्रेनों के रूट: हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा से आगामी 25 दिसम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या - 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित रूट से नहीं जाएगी. पहले येह ट्रेन बुढ़वल से सीतापुर और फिर सीतापुर से रोजा जाती थी लेकिन अब बदले गए रूट के अनुसार बुढ़वल से बाराबंकी होते हुए लखनऊ के रास्ते रोजा से निकलेगी. वही अमृतसर से आगामी 26 दिसम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या - 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रोजा से सीतापुर और सीतापुर से बुढ़वल के स्थान पर बदले हुए रूट रोजा से लखनऊ होते हुए बाराबंकी और फिर बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी.
दोहरीकरण को लेकर किया गया रूट में बदलाव: मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल के बुढ़वल और सीतापुर रेल खंड पर स्थित विसवां एवं सरैयां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉक कार्य (change in train route due to interlocking work) किया जा रहा है. इसी कारण दो दिनों तक 25 और 26 दिसंबर को ट्रेनों के रूट प्रभावित होगें. जिसके बाद फिर से पुरानी सेवा बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- बगहा में इंटरलॉकिंग कार्य: तीन दिन रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द.. कई के रुट डायवर्ट