सहरसा: शहर के प्रमुख 30 चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है (CCTV installed at 30 chowk in Saharsa ). जिसका कंट्रोल रूम सदर थाना परिसर में स्थापित किया गया है. रविवार काे कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी लिपि सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जहां 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेगी. वे सभी 30 कैमरों से आ रही सूचना का संकलन करेंगे. इसके बाद 18 और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसकी प्रक्रिया भी तेज हो गई है. जल्द ही शहर के कुल 48 चौक चौराहे की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा पुलिस की दबंगई, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी को स्टेडियम से भगाया, विरोध करने पर की पिटाई
शहरवासी शांतिपूर्ण तरीके से रह सकेंगेः जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से शहर के अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिससे जिला प्रशासन अधिक सजग रहेगा. यह बदलाव हमारे शहर के लिए है. हम टेक्नोलॉजी को एक्टिव कर रहे हैं. जिससे हम लोग और भी अधिक विजिलेंट रहेंगे. अब शहरवासी को एक ऐसा माहौल दे रहे हैं, जिसमें वे निडर होकर काम करें. आराम से जहां घूमना चाहे घूम सके. असामाजिक तत्वों पर हम विजिलेंट रहेंगे और मुस्तैदी से काम करेंगे. जिससे शहरवासी शांतिपूर्ण तरीके से रह सके.
"यह बदलाव हमारे शहर के लिए है. हम टेक्नोलॉजी को एक्टिव कर रहे हैं. जिससे हम लोग और भी अधिक विजिलेंट रहेंगे. अब शहरवासी को एक ऐसा माहौल दे रहे हैं, जिसमें वे निडर होकर काम करें. आराम से जहां घूमना चाहे घूम सके"-आनंद शर्मा,जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ेंः त्योहारों में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार में ECR चलाएगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन
रात में भी साफ दिखेगाः एसपी लिपि सिंह ने बताया कि अभी तक 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लग गया है. हम लोगों ने 48 प्वाइंट को चिन्हित किया था. बाकी बचे 18 प्वाइंट पर भी जल्द कैमरा लगा दिया जाएगा. यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है. जिससे नाइट में भी काफी साफ दिख सकता है. ऐसे में जो प्रॉपर्टी क्राइम होते हैं या कुछ घटना करके या कुछ अपराध करके जो भाग जाते हैं, वह इसके निगाह में रहेगा. इससे घटना का सफल उद्भेदन होगा. एक मैसेज भी लोगों के बीच जाएगा कि वे जो भी गलत काम कर रहे हैं, उस पर पुलिस और प्रशासन की निगाह है. पुलिस और प्रशासन उन्हें देख रहा है. आप हमेशा उस निगरानी में हैं.
"हम लोगों ने 48 प्वाइंट को चिन्हित किया था. बाकी बचे 18 प्वाइंट पर भी जल्द कैमरा लगा दिया जाएगा. यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है. जिससे नाइट में भी काफी साफ दिख सकता है"- लिपि सिंह,पुलिस अधीक्षक