सहरसा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की समाधान यात्रा का आज तीसरा दिन है. बिहार के कई जिले में ये समाधान यात्रा हो रही है. सहरसा में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंचेगी. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. समाधान यात्रा को लेकर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu) ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब भी यात्रा पर निकलते हैं तो लोगों से मिलते नहीं हैं, यात्रा पर निकलने का कुछ न कुछ मकसद होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल
'ये ठंड के मौसम में आराम करने और घूमने के लिए निकलते हैं. ये ढोंग यात्रा है. ये अब ढोंगी बाबा हो गए हैं. ये यात्रा का ढोंग करते हैं. यात्रा का मतलब होना चाहिए, हम निकलेंगे तो लोगों से मिलेंगे, जनता से जानकारी लेंगे, ये जनता से नहीं मिलते हैं और न ही पब्लिक से. ये जब जाते हैं. मीटिंग करते हैं. आगनबाड़ी के सेविका को, जीविका दीदी को बैठाते हैं और भाषण पढ़कर मीडिया को भेज देते हैं. मीडिया को भी फेस करने का पावर नहीं है इनको. मीडिया अगर सवाल दागती है तो ये तिलमिला जाते हैं.' - नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक सह पूर्व वन पर्यावरण मंत्री
BJP विधायक नीरज कुमार ने समाधान यात्रा पर कसा तंज : BJP विधायक नीरज कुमार बबलू ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अभी जिस तरह से अपराधी तांडव कर रहे हैं, दिन-दहाड़े क्राइम कर रहे हैं, लोगों को लूट रहे हैं, बैंक लूट रहे हैं, कल आरा में लूट लिया. लगातार हत्याएं हो रही है. बलात्कार हो रहा है. जो स्थिति अभी बिहार की बनी हुई है, वो महाजंगलराज की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि यात्रा पर ही निकलना है तो सबसे पहले छपरा जाएं. जहां जहरीली शराब पीकर सैकड़ों लोग मर चुके हैं.
'बिहार में है जंगलराज' : छपरा जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि सारण में जहरीली शषराब पीने से हुई मौत में मृतकों के परिवार को मुआवजा दे. उनके परिजनों से मिलें, उनको मुआवजा दें और घटना की न्यायिक जांच करवाएं. तब जाकर इनका यात्रा सफल होगा. नहीं तो जहां भी जाएंगे तो जनता घेरकर पूछेगी जो जहरीली शराब पीकर जो मरा है, उसका क्या हुआ?. मुआवजा कब दोगे और जहरीली शराब बेचना कब बंद करेंगे. ये जबाब बिहार में जनता को देना होगा इनको.
बिहार में समाधान यात्रा : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Samadhan Yatra in Vaishali) बिहार में समाधान यात्रा पर हैं. आज वो यात्रा के तीसरे पड़ाव पर वैशाली के गोरौल पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी उनके साथ-साथ रहे. मुख्यमंत्री के गोरौल पहुंचने से पहले जदयू जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर उनका स्वागत किया गया. उसके बाद सीएम गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत स्थित हरसेर गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले मजार पर चादरपोशी की.