ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: सहरसा में इस बार 67 उम्मीदवारों के बीच टक्कर - vote for bihar

बिहार विधानसभा 2020 के तहत सहरसा में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 67 प्रत्याशी मैदान में हैं. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉफ्रेस में निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी ने चुनावी तैयारियों की जानकारी दी .

2
1
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:45 PM IST

सहरसा:जिले में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई. नाम वापसी के बाद चारों विधानसभा में कुल 67 प्रत्याशी बचे हैं. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त,स्वतंत्र,पारदर्शी तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है.

पेश है रिपोर्ट

सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान
वहीं सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक का समय है.

मतदाताओं की संख्या
चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र हैं. और 561 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले भर से 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है.

मुक्कमल तैयारी के बीच होगा मतदान
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि सहरसा जिले में कुल चार जगहों पर सीमावर्ती क्षेत्र हैं. जिले के चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों की टीमें तैयार किये गये हैं. जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है.

छापेमारी में सफलता
अब तक कुल 39 अवैध हथियार, 120गोली, 1मिनी गन फैक्ट्री के अलावे 15155 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी हैं. जबकि चेकिंग पॉइंट से 70 लाख 83 हजार 220 रुपये बरामद किये गये हैं. वाहन चेकिंग के दौरान 6लाख 58 हजार रुपये वसूले गये. मतदान के दिन कोशी दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से घुड़ सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा.

सहरसा:जिले में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई. नाम वापसी के बाद चारों विधानसभा में कुल 67 प्रत्याशी बचे हैं. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त,स्वतंत्र,पारदर्शी तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है.

पेश है रिपोर्ट

सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान
वहीं सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक का समय है.

मतदाताओं की संख्या
चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र हैं. और 561 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले भर से 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है.

मुक्कमल तैयारी के बीच होगा मतदान
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि सहरसा जिले में कुल चार जगहों पर सीमावर्ती क्षेत्र हैं. जिले के चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों की टीमें तैयार किये गये हैं. जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है.

छापेमारी में सफलता
अब तक कुल 39 अवैध हथियार, 120गोली, 1मिनी गन फैक्ट्री के अलावे 15155 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी हैं. जबकि चेकिंग पॉइंट से 70 लाख 83 हजार 220 रुपये बरामद किये गये हैं. वाहन चेकिंग के दौरान 6लाख 58 हजार रुपये वसूले गये. मतदान के दिन कोशी दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से घुड़ सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.