सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अभी पुलिस ने 20 लाख की लूट का पर्दाफाश किया ही था कि तभी लूट की एक दूसरी वारदात सामने आ गई. बदमाशों ने लूट की नीयत से बंधन बैंक कर्मी को बीच रास्ते में रोका और फायरिंग कर दी. हमले में बैंक कर्मी जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें- सहरसा लूटकांड: लूट के लाखों रुपए जलकुंभी में छिपाए, ऐसे हाथ लगे सुराग
घायल बैंककर्मी ने बताया कि वो कलेक्शन के लिए अक्सर जाया करते थे. घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा बहियार के पास दो बाइकसवार अपराधियों ने उनपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली लगने से घायल बैंककर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जख्मी बैंक कर्मी सन्नी कुमार ने बताया कि रोज की तरह ही वो कैश कलेक्शन के लिए निकले थे. बाइक से अभी जा ही रहे थे कि तभी दो बदमाश ओवरटेक करके आ धमके. दोनों अपराधियों ने बैंककर्मी को रोका. बाइक के डिक्की की तलाशी ली. जब कैश नहीं मिला तो फायरिंग करने लगे. एक गोली उनके पैर में लगी जिससे वो जख्मी हो गए. इस दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक भी छीनने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि अपराधियों को उम्मीद थी कि बैंक कर्मी के पास कैश होगा.
इधर पुलिस ने शिकायत के आधार कार्रवाई शुरू कर दी है. फायर करने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस दोनों लुटेरों को सलाखों के पीछे डाल देगी. आपको बता दें कि इससे पहले जिले के जलई ओपी क्षेत्र के बघवा चौक के पास बीते रविवार को अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक डिस्ट्रीब्यूटर से बीस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे. हालाकि इसका खुलासा पुलिस ने कर दिया था.