सहरसा: जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में किराये को लेकर हुये विवाद में ऑटो चालक ने एक यात्री को चाकू मारा दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल यात्री को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया.
घटना देर शाम की है जब बिहरा थाना क्षेत्र स्थित बरहेश्वर पंचायत के बेला गांव निवासी सुरेश मंडल अपने रिश्तेदारों को वापस पहुंचाने जा रहे थे. इसके लिये बगल के तुनियाही गांव सुरेश ने 250 रुपये में एक ऑटो रिज़र्व किया. कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने 300 रुपये की डिमांड कर दी. जिस कारण ऑटो में सवार लोगों ने ऑटो से उतरने का फैसला लिया. ऑटो से उतर कर लोग अपना पैसा वापस मांगने लगे. इससे खार खाये टेम्पू चालक ने सुरेश मंडल पर चाकू से वार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बचाव में पहुंचे बहनोई हरिनंदन मंडल पर भी उसने बुरी तरह हमला कर दिया. जिससे हरिनंदन भी बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. जहां सुरेश की हालात गंभीर बनी हुई है. सूचना के तत्काल बाद पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये टेम्पू सहित चालक को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यात्री को चाकू मारने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.