सहरसा: बिहार के सहरसा में बिजली बिल बकाए को लेकर आम उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग सख्ती से पेश आ (Action On Electricity Bill Dues in Saharsa) रहा है. बकाया राशि भुगतान को लेकर नोटिस से लेकर तमाम तरह की सख्ती अपनाई जा रही है. ऐसे में 5 हजार से अधिक के बिजली बिल बकाए रखने वाले लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं. वहीं चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सहरसा में बिजली विभाग की लापरवाहीः उपभोक्ता को थमाया 1 लाख का बिजली बिल, लाइट भी काटी
45 हजार बिजली उपभोक्ताओं को किया गया है चिन्हित: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक के बिजली बिल बकाए रखने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. जिले के लगभग 45 हजार 333 बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर विभाग का कुल 62.150 करोड़ रुपए बकाया हैं. ऐसे में विभाग बकाए बिल की रकम के वसूली को लेकर अभियान चला रही है. अभियान युध्द स्तर पर शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत बकाए बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी जा रही है. साथ ही कम बिजली बिल बकाए रखने वाले उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा कर देने को सतर्क किया जा रहा है.
102 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज: उन्होंने आगे बताया कि जिन उपभोक्ता के ऊपर पूर्व में बकाया बिल था. उनकी बिजली काट दी गई थी. वैसे उपभोक्ता अगर अपना बकाया बिजली बिल को जमा कर रेकनेक्शन रसीद कटवा लिया है. उनकी कनेक्शन को जोड़ा जा रहा है. वही एसटीएफ टीम के द्वारा भी अवैध रूप से बिजली उपभोग करने या चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. दिसंबर महीने में अब तक कुल 102 लोगों के ऊपर संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज किया जा चुका हैं.
'एसटीएफ टीम के द्वारा भी अवैध रूप से बिजली उपभोग करने या चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. दिसंबर महीने में अब तक कुल 102 लोगों के ऊपर संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.' :- अमित कुमार, विद्युत अभियंता