सहरसा: बिहार के सहरसा में ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुए है. बसनही थाना की पुलिस ने सात सट्टेबाजों (7 accused arrested with online fraud in saharsa) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने एक चार चक्का वाहन, आधा दर्जन मोबाईल, दो लेपटॉप और कई कागजात जब्त किए हैं. गिरफ्तार लोगों में दो युवक बसनही थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत टॉप अपराधी गिरफ्तार
सट्टेबाजों की निशानदेही पर छापेमारी में जुटी है पुलिस: शेष लोग दूसरे राज्य के अन्य जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. प्राप्त सूचनानुसार पुलिस गिरफ्त में आये सट्टेबाजों से पुलिस लगातार पूछताछ कर बड़े रैकेट तक पहुंचने में जुटी हुई है. गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
सट्टेबाजों का विदेशों से जुड़ा है कनेक्शन: बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सट्टेबाजों का कनेक्शन बिहार के अलावे विदेशों से भी जुड़ा हुआ है. जानकारी हो कि बीते मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बसनही पुलिस ने गश्ती के दौरान चार चक्का वाहन पर सवार आधे दर्जन युवकों को संदेह के आधार पर अतलखा और मंगला बाजार से हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी ली तब पुलिस को संदेह हुआ. उसके बाद पुलिस को सट्टेबाजों के गोरखधंधे का भी पता चला.
सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लाया गया सहरसा: वहीं इस मामले को लेकर बसनही थाना की पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है. उसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर के सहरसा लाया गया है.
कार, मोबाइल समेत 18 लाख 40 हजार का समान भी बरामद: मालूम हो कि बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत कई सट्टेबाज के धंधे में शामिल युवक को छतीसगढ़ के रायपुर से बीते साल गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सट्टेबाज युवक के पास से छतीसगढ़ पुलिस ने कार, मोबाइल समेत 18 लाख 40 हजार का समान भी बरामद किया था. पुलिस हिरासत में लिए गए सभी सट्टेबज ऑनलाइन गेम तीन पत्ता, हॉकी, क्रिकेट,और चुनाव के समय एग्जिट पोल में सट्टा और जुआ का संचालन कर रुपये की उगाही का काम करते हैं और लोगों को भी इस धंधे में शामिल करते थे.
ये भी पढ़ें- कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा