ETV Bharat / state

दिल्ली अग्निकांड से सहरसा के इस गांव में कोहराम, 40-45 लोगों से नहीं हो पा रहा संपर्क

नरियार के लोगों का कहना है कि इलाके के कई मजदूर दिल्ली में एक जैकेट फैक्ट्री में काम करते हैं. फैक्ट्री मालिक जुबैर भी नरियार का ही रहने वाला बताया जा रहा है. अब जब घटना की खबर के बाद उससे बात करने की कोशिश की जा रही है तो संपर्क नहीं हो पा रहा है.

खबर के बाद गांव में मातम
खबर के बाद गांव में मातम
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:09 AM IST

सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके के अनाज मंडी में 43 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित परिवारों में मातम पसरा है. अग्निकांड में मरने वाले लोगों में बिहार के भी मजदूर शामिल हैं. इस घटना से सहरसा के नरियार गांव में कोहराम मच गया है. यहां के तकरीबन 40 से 45 लोग उस फैक्‍ट्री में काम करते थे. जहां ये हादसा हुआ.

saharsa
सूचना के बाद गांव में लोग परेशान

नरियार गांव के लोगों की आंखों में निराशा और डर है. परिजनों का कहना है कि वे लगाातर अपने बेटे, भाई, भतीजों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, कोई खोज-खबर नहीं मिल रही है. परिजन लगातार कंपनी के मैनेजर से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कई लोग तो खबर के बाद दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं.

saharsa
खबर के बाद गांव में मातम

गांव में पसरा है मातम
नरियार के लोगों का कहना है कि इलाके के कई मजदूर दिल्ली में एक जैकेट फैक्ट्री में काम करते हैं. फैक्ट्री मालिक जुबैर भी नरियार का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वो ही यहां से गांव के कई लड़कों को काम दिलाने के लिए ले गया था. अब जब घटना की खबर के बाद उससे बात करने की कोशिश की जा रही है तो संपर्क नहीं हो पा रहा है. इलाके के तीन बच्चों की मौत की भी सूचना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण आग से 43 मौतें, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक

ये लोग हैं लापता
जानकारी के मुताबिक जो लोग वहां काम करते हैं उनमें जसीम, मो. फैजल, सज्जन, राशिद आलम, मो. मुबारक ,मो. ग्यास सहित कई अन्य लोग लापता हैं. परिजनों को उनसे जुड़ी कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. हादसे में उन युवाओं की मौत हुई है जो अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली की तंग गलियों में अपना जीवन गुजार रहे थे. लेकिन, सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर दो वक्त की रोटी की तलाश में राजधानी आए इन युवाओं का कसूर क्या था, जिसकी वजह से इन्होंने आग में झुलसकर अपनी अपनी जान दे दी.

सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके के अनाज मंडी में 43 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित परिवारों में मातम पसरा है. अग्निकांड में मरने वाले लोगों में बिहार के भी मजदूर शामिल हैं. इस घटना से सहरसा के नरियार गांव में कोहराम मच गया है. यहां के तकरीबन 40 से 45 लोग उस फैक्‍ट्री में काम करते थे. जहां ये हादसा हुआ.

saharsa
सूचना के बाद गांव में लोग परेशान

नरियार गांव के लोगों की आंखों में निराशा और डर है. परिजनों का कहना है कि वे लगाातर अपने बेटे, भाई, भतीजों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, कोई खोज-खबर नहीं मिल रही है. परिजन लगातार कंपनी के मैनेजर से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कई लोग तो खबर के बाद दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं.

saharsa
खबर के बाद गांव में मातम

गांव में पसरा है मातम
नरियार के लोगों का कहना है कि इलाके के कई मजदूर दिल्ली में एक जैकेट फैक्ट्री में काम करते हैं. फैक्ट्री मालिक जुबैर भी नरियार का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वो ही यहां से गांव के कई लड़कों को काम दिलाने के लिए ले गया था. अब जब घटना की खबर के बाद उससे बात करने की कोशिश की जा रही है तो संपर्क नहीं हो पा रहा है. इलाके के तीन बच्चों की मौत की भी सूचना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण आग से 43 मौतें, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक

ये लोग हैं लापता
जानकारी के मुताबिक जो लोग वहां काम करते हैं उनमें जसीम, मो. फैजल, सज्जन, राशिद आलम, मो. मुबारक ,मो. ग्यास सहित कई अन्य लोग लापता हैं. परिजनों को उनसे जुड़ी कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. हादसे में उन युवाओं की मौत हुई है जो अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली की तंग गलियों में अपना जीवन गुजार रहे थे. लेकिन, सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर दो वक्त की रोटी की तलाश में राजधानी आए इन युवाओं का कसूर क्या था, जिसकी वजह से इन्होंने आग में झुलसकर अपनी अपनी जान दे दी.

Intro:सहरसा-दिल्ली के सदर बाजार स्थित मंडी में लगी आग ।आग में कई लोगों के जलकर मरने की सूचना ने सहरसा के नरियार में मचाई कोहराम मचा।वजह यहाँ के तकरीबन 40 से 45 आदमी वहाँ के फैक्ट्री में करते थे काम।उनलोगों से संपर्क करने पर किसी भी प्रकार की कोई सूचना नही मिलने से परिवार वालो का हाल है बेहाल।वैसे तीन लोगों के जलकर मरने की सूचना,आधिकारिक पुष्टि नहीं।परंतु परिजनों ने खुद इसकी पुष्टि की।सूचना के बाद कई के परिवार वाले दिल्ली को हुये रवाना।
Body:दरअसल आज जैसे से ही दिल्ली के मंडी में आग लगने की सूचना मिली तो वहाँ के फैक्ट्री में कार्य कर रहे नरियार के लोगों के परिजनों ने संपर्क साधना शुरू किया तो किसी के घरवाले से कोई बात नही हो पा रही है।परिणामस्वरूप सभी के परिवार में कोहराम मच गया है।केवल नरियार गांव से ही 40 से 45 मजदूर वहां एक जैकेट फेक्ट्री में काम करते थे,फेक्ट्री मालिक जुबैर भी नरियार का ही रहनेवाला है,जो यहां से गाँव के कई लड़को को वहां ले गया था,इधर नरियार गाँव में खबर सुनकर कोहराम मचा हुआ है। लोग अपने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाकर परेशान है लेकिन किसी के बच्चे से किसी परिजन की बात नही हो पा रही है।वैसे यहां से तीन लोगों की मौत की सूचना परिजनों को मिली है।लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
आप खुद देखिये ये नरियार की बुजुर्ग महिला मेहरुनिशां है जिसका बेटा जसीम वहां काम करता है और वो लापता है।वहीं देखिये मो खुर्शीद आलम को जिसका बीटा मो फैसल वहीं फैक्ट्री में सिलाई का कार्य करता था वो भी लापता है जबकि मो जुम्मन का बेटा सज्जन भी लापता हैवहीं कौसर बीबी का शौहर भी वहीं काम करता था जो लापता है।नसीमा खातून का रो रो के बुरा हाल है इसका बेटा राशिद आलम से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा है इसके अलावे मो मुबारक ,मो ग्यास सहित कई लोगों से कोई संपर्क नहीं होने से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीण मो अख्तर की माने तो इस गांव से कुल 40 से 45 लोग वहां काम करते है इसका वजह इन्होंने बताया कि यहां का मो जुबैर का वहाँ जैकेट का फैक्ट्री है जहां ये लोग कम करते थे आग लगने की सूचना पर वहां संपर्क किया जाता है तो किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।एक शख्स का फोन लगा भी तो वह कॉल सदर बाजार थाना द्वारा उठाया गया फिर दुबारा संपर्क नहीं हो पाया है।
Conclusion:फिलवक्त पूरे नरियार गांव में कोहराम मचा हुआ कुछ लोग आनन फानन में दिल्ली के लिये कूच भी कर गये है।अब देखना लाजिमी होगा कि दिल्ली में मरने वाले लोगों में सहरसा के नरियार गांव के कितने लोग है।
Last Updated : Dec 9, 2019, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.