सहरसा: 1140 प्रवासी मजदूरों का जत्था मुंबई सिटी स्टेशन से चलकर सात घंटे की देरी से सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मजदूरों के मेडिकल चेकअप के बाद फूड पैकेट और पानी की बोतल देकर बस से स्टेडियम भेजा गया. वहां से उन मजदूरों को बस के द्वारा उनके जिलों भेजा जाएगा.
महाराष्ट्र से पहुंचा कुल 1140 प्रवासी मजदूरों का जत्था
ट्रेन पहुंचने के पहले रेलवे स्टेशन पर डीएम कौशल कुमार और एसपी के अलावा कई आलाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद डीएम ने बताया कि महाराष्ट्र से कुल 1140 प्रवासी मजदूरों का जत्था आया है. ट्रेन देर से पहुंची है. हमारी सारी तैयारियां पूरी है. सभी प्रवासियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.
देर रात प्रवासी मजदूरों को गृह जिले के लिए किया जाएगा रवाना
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में सहरसा के एक भी प्रवासी मजदूर नहीं है, सभी आसपास के जिलों के हैं. सभी संबंधित जिलों से बस आयी है और उन्हें उनके जिला के लिये रात 12 से 1 बजे के बीच भेज दिया जाएगा. इससे वे लोग सुबह-सुबह ही अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंच सकेंगे.