ETV Bharat / state

यूट्यूबर की कमाई हुई बंद तो बना 'डिजिटल' गुंडा.. WhatsApp पर मांगी 12 लाख की रंगदारी - बिहार न्यूज

Rohtas Crime News रोहतास में एक युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया.जांच में पता चला कि उसके नाम पर रंगदारी मांगने के तीन मामले दर्ज हैं. वह वाट्स एप के जरिए व्यापारियों से रंगदारी की मांग करता था. इसके लिए उसने एक रिक्शेवाले से 500 रुपये में सिम खरीदा था. पूछताछ में बताया कि वह पहले यूट्यूबर था, कमाई नहीं होने पर अपराधी बन गया.

रोहतास का यूट्यूबर बना अपराधी
रोहतास का यूट्यूबर बना अपराधी
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:16 PM IST

रोहतास का यूट्यूबर बना अपराधी

रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस ने एक अपराधी को व्यापारी से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधी यूट्यूबर (Youtuber Arrested In Rohtas) निकाला. यूट्यूब पर कमाई नहीं होने पर वह वाट्स एप के जरिए व्यापारियों से रंगदारी मांगने लगा. यूट्यूबर से अपराधी बनने तक के उसके सफर को जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी. एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों अलग-अलग व्यापारियों से वाट्स एप मैसज के जरिए रंगदारी मांगी गयी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के आरोप में हथियार के साथ गिरफ्तार: रोहतास एसपी ने बताया कि एक व्यापारी से 6 लाख और दो व्यापारियों से 3-3 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की. बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में बीते शनिवार की शाम जानकारी मिली कि बिक्रमगंज के पटेल कॉलेज के पास एक मकान में अवैध हथियार के साथ एक युवक देखा गया है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

"एक रिक्शेवाले को पांच सौ रुपए देकर विशाल ने मोबाइल सिम लिया था. उसी सिम से वाट्स एप के जरिए वह रंगदारी मांग रहा था. वाट्स एप से धमकी देने वाले मे मैसेज का प्रिंट आउट निकाल लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर बिक्रमगंज थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है" -आशीष भारती, एसपी, रोहतास

यूट्यूबर से बना अपराधी, नहीं हो रही थी कमाई: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. जिसकी पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडियां गांव के शिवपूजन सिंह का बेटा विशाल के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान विशाल ने रंगदारी मांगने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया कि वह यू-ट्यूब पर वीडियो बनाता था, लेकिन पर्याप्त कमाई ना होने पर वह अपराध की दुनिया में आया.

रोहतास का यूट्यूबर बना अपराधी

रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस ने एक अपराधी को व्यापारी से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधी यूट्यूबर (Youtuber Arrested In Rohtas) निकाला. यूट्यूब पर कमाई नहीं होने पर वह वाट्स एप के जरिए व्यापारियों से रंगदारी मांगने लगा. यूट्यूबर से अपराधी बनने तक के उसके सफर को जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी. एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों अलग-अलग व्यापारियों से वाट्स एप मैसज के जरिए रंगदारी मांगी गयी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के आरोप में हथियार के साथ गिरफ्तार: रोहतास एसपी ने बताया कि एक व्यापारी से 6 लाख और दो व्यापारियों से 3-3 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की. बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में बीते शनिवार की शाम जानकारी मिली कि बिक्रमगंज के पटेल कॉलेज के पास एक मकान में अवैध हथियार के साथ एक युवक देखा गया है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

"एक रिक्शेवाले को पांच सौ रुपए देकर विशाल ने मोबाइल सिम लिया था. उसी सिम से वाट्स एप के जरिए वह रंगदारी मांग रहा था. वाट्स एप से धमकी देने वाले मे मैसेज का प्रिंट आउट निकाल लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर बिक्रमगंज थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है" -आशीष भारती, एसपी, रोहतास

यूट्यूबर से बना अपराधी, नहीं हो रही थी कमाई: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. जिसकी पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडियां गांव के शिवपूजन सिंह का बेटा विशाल के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान विशाल ने रंगदारी मांगने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया कि वह यू-ट्यूब पर वीडियो बनाता था, लेकिन पर्याप्त कमाई ना होने पर वह अपराध की दुनिया में आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.