ETV Bharat / state

युवाओं ने श्रमदान कर तैयार की 1 किलोमीटर सड़क, छठ घाट की सफाई में नप प्रशासन का नहीं मिला सहयोग - ईटीवी भारत न्यूज

Chhath Puja in Rohtas:रोहतास में युवाओं की टोली ने नगर परिषद प्रशासन के द्वारा छठ घाट के निर्माण कार्य में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद डालमियानगर के युवाओं ने खुद ही श्रमदान कर छठ घाट के निर्माण में लग गए. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल नगर पंचायत के द्वारा ऐसा ही रवैया अपनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में श्रमदान कर युवा खुद बना रहे छठ घाट
रोहतास में श्रमदान कर युवा खुद बना रहे छठ घाट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:22 AM IST

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ का नहाय खाय से आज आगाज हो चुका है. ऐसे में बिहार के रोहतास में छठ पूजा को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं लोगों ने खुद छठ घाट का निर्माण से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते की सफाई से लेकर मरम्मत में लगे हैं. यह खूबसूरत तस्वीरें डालमियानगर की है. यहां के युवा नहर के किनारे छठ घाट का निर्माण कर रहें हैं ताकि व्रती छठी मैया को अर्घ्य दें सके. वहीं आने-जाने वाले रास्ते मे मिट्टी भरने से लेकर समतल करने तथा साफ सफाई का कार्य भी खुद कर रहे हैं.

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बना रहे छठ घाट
रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बना रहे छठ घाट

युवाओं ने खुद किया श्रमदान दान: नप प्रशासन के द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई कार्य मे भेदभाव और अनदेखी के बाद गांव के युवाओं की टोली ने श्रमदान कर छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नगर पंचायत प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये से डालमियानगर के के लोगों बताया कि हर साल छठ घाट के साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता है. स्थानीय बताते है कि इस इलाके में तकरीबन 500 से ज्यादा छठ घाट है. ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों ने छठ घाट का निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के ईओ को सड़क किनारे गड्ढों में मिट्टी भरवाने सहित कई अन्य निर्देश दिए थे, लेकिन नगर परिषद के कर्मियों ने सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिये.

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट
रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट

"हर साल प्रशासन दावा करती है कि छठ महापर्व को लेकर बेहतर व्यवस्था किए जाएंगे, लेकिन हर बार दावा फेल हो जाता है. ऐसे में पूजा समिति के लोग युवाओं के भरोसे छठ पूजा इस इलाके में संपन्न करते हैं. वहीं प्रशासन का जरा भी सहयोग नहीं मिल पाता है." अंकुश, यज्ञ समिति, मौनिया बिगहा

नप प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग: अध्यक्ष राजकुमार बताते हैं कि आसपास के नारायण टोला सिधौली सहित दर्जन भर गांव से ज्यादा इस इलाके में छठ करने लोग आते हैं. इस इलाके की सड़के इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों को आने-जाने में भी खासी परेशानी होती है. वही नगर परिषद के द्वारा सिर्फ मिट्टी तो डाल दी गई, लेकिन उसे समतल नहीं किया गया. इसके बाद हम युवाओं ने मिलकर तकरीबन 1 किलोमीटर तक पूरे मिट्टी को समतल किया. घाट पर महिलाओं के लिए समिति की तरफ से भी चेंजिंग रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ का नहाय खाय से आज आगाज हो चुका है. ऐसे में बिहार के रोहतास में छठ पूजा को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं लोगों ने खुद छठ घाट का निर्माण से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते की सफाई से लेकर मरम्मत में लगे हैं. यह खूबसूरत तस्वीरें डालमियानगर की है. यहां के युवा नहर के किनारे छठ घाट का निर्माण कर रहें हैं ताकि व्रती छठी मैया को अर्घ्य दें सके. वहीं आने-जाने वाले रास्ते मे मिट्टी भरने से लेकर समतल करने तथा साफ सफाई का कार्य भी खुद कर रहे हैं.

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बना रहे छठ घाट
रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बना रहे छठ घाट

युवाओं ने खुद किया श्रमदान दान: नप प्रशासन के द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई कार्य मे भेदभाव और अनदेखी के बाद गांव के युवाओं की टोली ने श्रमदान कर छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नगर पंचायत प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये से डालमियानगर के के लोगों बताया कि हर साल छठ घाट के साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता है. स्थानीय बताते है कि इस इलाके में तकरीबन 500 से ज्यादा छठ घाट है. ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों ने छठ घाट का निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के ईओ को सड़क किनारे गड्ढों में मिट्टी भरवाने सहित कई अन्य निर्देश दिए थे, लेकिन नगर परिषद के कर्मियों ने सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिये.

रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट
रोहतास में युवाओं ने श्रमदान कर बनाया छठ घाट

"हर साल प्रशासन दावा करती है कि छठ महापर्व को लेकर बेहतर व्यवस्था किए जाएंगे, लेकिन हर बार दावा फेल हो जाता है. ऐसे में पूजा समिति के लोग युवाओं के भरोसे छठ पूजा इस इलाके में संपन्न करते हैं. वहीं प्रशासन का जरा भी सहयोग नहीं मिल पाता है." अंकुश, यज्ञ समिति, मौनिया बिगहा

नप प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग: अध्यक्ष राजकुमार बताते हैं कि आसपास के नारायण टोला सिधौली सहित दर्जन भर गांव से ज्यादा इस इलाके में छठ करने लोग आते हैं. इस इलाके की सड़के इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों को आने-जाने में भी खासी परेशानी होती है. वही नगर परिषद के द्वारा सिर्फ मिट्टी तो डाल दी गई, लेकिन उसे समतल नहीं किया गया. इसके बाद हम युवाओं ने मिलकर तकरीबन 1 किलोमीटर तक पूरे मिट्टी को समतल किया. घाट पर महिलाओं के लिए समिति की तरफ से भी चेंजिंग रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.