रोहतास में अपराधियों का तांडव, मामूली विवाद में पिता के सामने युवक की गोली मारकर हत्या - रोहतास में मामूली विवाद में युवक की हत्या
बिहार के रोहतास (crime in Rohtas) में पिता के सामने ही जवान बेटे की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों का तांडव जारी है. जिले में आलम यह है कि अपराधी खुले आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के फत्तेहगंज गांव का है. जहां मामूली सी कहासुनी में अपराधियों ने पिता के सामने ही 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in front of father) कर दी. युवक की पहचान गांव के ही अरुण कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रुप में हुई है. युवक की हत्या के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर में टेंडर विवाद में बस स्टैंड संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में मृतक के पिता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब वह शाहपुर गांव की तरफ से लौट रहे थे. तभी फतेहगंज पुल के पास कुछ लोग उनके साथ मारपीट करने लगे. जब उन्होंने चिल्लाया तो उनका लड़का रौशन बीच-बचाव करने पहुंचा. इसी दौरान पिता के सामने ही रौशन को गोली मार दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही रामायण सिंह यादव के परिवार से मामूली विवाद चल रहा था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही दावथ थाना की पुलिस के अलावे बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. इलाके में आपराधिक वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में दीपावली से ठीक पहले लड़की की हत्या, खून से लथपथ मिला शव