रोहतास: जिले में तबलीगी जमात से जुड़े एक युवक को पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वरंटीवन सेंटर में भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त युवक दिल्ली में अपने परिवार के यहां से लौटने के बाद लोगों से छुपकर रह रहा था.
दरसल एक महीने पहले दिल्ली के मयूर विहार से जन साधारण एक्सप्रेस से लौटे युवक जिले के कोचस पहुंचा. युवक की जानकारी मिलते ही सेफ्टी किट से लैस वाहन से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. बताया जाता है कि युवक ने दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज जमात में भाग लिया था और अपनी बहन के यहां ठहरा था.
कोचस के नोडल पदाधिकारी की मानें तो वार्ड नं 15 का रहने वाला युवक 11 मार्च को अपने बहनोई के घर दिल्ली गया था. जहां 17 मार्च को आनंद विहार से ट्रेन पकड़ कर गांव पहुंचा. उन्होंने कहा कि विशेष शाखा के द्वारा सूचना मिलने पर युवक को चिन्हित कर उसे सेफ्टी किट वाहन से क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
बिहार में 83 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 83 हो गई है. लगातार मरीजों की सख्या बढ़ने से सरकार और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.