रोहतास: बिहार में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. ऐसा लगता है कि यहां की पुलिस का इकबाल खत्म सा हो गया है. आए दिन दिनदहाड़े लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले का है. जहां आपसी रंजिश में 30 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या (Man Strangled To Death) कर देने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: 39 लाख कैश लेकर भागी बेवफा पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार, फेसबुक से शुरू हुआ था प्यार
घटना दिनारे इलाके के कनियारी गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के श्रीनिवास पासवान के बेटे गोविंद पासवान का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. उसी विवाद में गोविंद की गला घोंटकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी: अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या
घटना के बाद आहत परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ दिनारा थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं, घटना के बाद कनियारी गांव में तनाव का माहौल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दी है. इस मामले को लेकर दिनारा थाने की पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बता दें कि राजधानी समेत पूरे बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं, कि आम इंसान तो छोड़िए, पुलिस वालों पर भी गोली चलाने से अपराधी परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कई बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इसके बावजूद भी अपराध बेलगाम हो रहा है.
बिहार के विभिन्न जिलों में आए दिन मामूली विवाद को लेकर किसी को घायल, तो किसी की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. छोटी-छोटी बातों को लेकर खूनी संघर्ष का मामला देखने को मिलता है. 2005 में जब सीएम नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली तब जंगलराज पर काबू पाना बड़ी चुनौती थी. पहले शासन काल में बहुत हद तक नीतीश सरकार कामयाब रही. लेकिन साल दर साल अपराध पर नियंत्रण कम होता गया.