रोहतास: सासाराम के सदर अस्पताल का हाल इन दिनों बदहाल है. अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नदारद है. जिससे मरीजों को एक्स-रे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. आलम ये है कि अस्पताल में एक्स-रे कक्ष मौजूद होने के बाद भी मरीजों को एक्सरे के लिए निजी एक्स-रे संस्थानों का रुख करना पड़ता है.
![रोहतास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-01-sadarasptal-xray-pkg-byt-7203541_13032020095402_1303f_1584073442_234.jpg)
प्राइवेट जगहों पर एक्स-रे करवा रहे हैं मरीज
मामले में आक्रोशित मरीजों ने कहा कि डॉक्टर प्राइवेट जगहों पर एक्स-रे करवाने के लिए कह रहे हैं. जबकि जाहिर है सदर अस्पताल में निम्न आर्थिक स्थिति वाले मरीज ही पहुंचते हैं. वहीं, इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नंदलाल चौहान से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मुद्दे पर बोलना तो दूर उलटे संवाददाता के साथ बदतमीजी से पेश आते हुए माइक पकड़ने लगे.
'एक्स-रे प्लेट खत्म होने की वजह से हुई असुविधा'
अपने पैर के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे एक मरीज ने बताया कि उन्हें डॉक्टर की ओर से बाहर किसी संस्थान से एक्स-रे कराने के लिए कहा गया है. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि एक्सरे प्लेट खत्म होने की वजह से मरीजों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है. मैनेजर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक्स-रे का भुगतान नहीं किया गया था. साथ ही आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही एक्सरे विभाग का भुगतान होने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा.