रोहतास: बिहार के रोहतास में बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर मजदूर की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं मौके पर डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा लोगों को समझाने में जुटे हैं.
रोहतास सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 2 सितंबर को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साइक्लोन हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसमें से एक मजदूर संजीव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं दूसरे मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है और तीसरे मजदूर अशोक पासवान की बीती रात इलाज के दौरान पटना के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गई.
सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर लोगों प्रदर्शन: बता दें कि मजदूर की मौत से नाराज लोग आज सुबह ही सैकड़ो की संख्या में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर पहुंच गए. लोगों ने गेट के सामने ही बीच सड़क पर शव को रखकर प्रबंधन तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर आसपास के आधे दर्जन थाने से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा लोगों से बात कर मनाने के प्रयास में लगे हैं.
5 सालों में हुई पांच मजदूर की मौत: स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विगत 5 सालों में अब तक पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है. उन्हें प्रबंधन की तरफ से न तो सेफ्टी दी जाती है और न ही मौत के बाद मुआवजा. प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मामले को रफा दफा कर दिया जाता है. वहीं लोगों ने मांग किया कि मृतक मजदूर के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा एक परिजन को फैक्ट्री में नौकरी दी जाए.
"पिछले पांच सालों में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. इसे लेकर डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. डालमिया सीमेंट फैक्ट्री पीड़ित परिवार को मुआवजा भी नहीं दे रही है. कंपनी की ओर से 25 लाख का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी दी जाए."- तोराब नियाजी, स्थानीय