ETV Bharat / state

रोहतास: पांडुका पुल की सौगात मिलने पर बोली महिलाएं, 'अब बेटियों की शादी में नहीं होगी परेशानी'

रोहतास में केंद्र सरकार द्वारा सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है. पुलिस निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम (ceremony for construction of bridge on Son river) सोमवार को हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी शामिल हुए. पुलिस निर्माण को लेकर स्थानीय महिलाओं ने खुशी जताई है. पढ़ें पूरी खबर.

पुल निर्माण से महिलाओं में खुशी
पुल निर्माण से महिलाओं में खुशी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:14 PM IST

रोहतास: कभी नक्सलियों का गढ़ रह चुके रोहतास जिले में आज केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. नौहट्टा के पंडुका में बिहार के रोहतास और झारखंड के गढ़वा जिला के बीच सोन नदी के ऊपर 2 किलोमीटर लंबा पुल (Construction of bridge over Son river in Rohtas) बन रहा है. जिसकी लागत 200 करोड़ से अधिक की है. इस पुल का उद्घाटन देश के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने किया है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जिले को मिलने जा रहा 92.79 करोड़ की 66 परियोजनाओं की सौगात

रोहतास में सोन नदी पर पुल का निर्माण: इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहें. इस पुल के बन जाने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. सबसे बड़ी बात है कि पहले जहां झारखंड और बिहार के आसपास के सोन नदी के किनारे के लोगों को एक दुसरे के यहां बेटियों की शादी-ब्याह में भी दिक्कत थी. लोगों को नाव से आना जाना पड़ता था. पुल बनने के बाद लोग आसानी से आ-जा सकेंगे. लोगों का कहना है कि अब बेटियों की शादी आसानी से नदी के इस पार और उस पर हो पाएगी.

घटेगी बिहार झारखंड के बीच की दूरी: बता दें कि इस पुल के बन जाने से बिहार और झारखंड की दूरी सिमट जाएगी. पहले जहां देर से 200 किलोमीटर की सड़क मार्ग यात्रा से जाना पड़ता था, इस पुल के बन जाने के कारण इसकी दूरी 2 किलोमीटर में सिमट जाएगा. नौहट्टा के पण्डुका और गढ़वा के श्रीनगर गांव के बीच यह पुल जोड़ेगी. कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधायक सीवेश कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई, जो पुल के निर्माण कार्य के लिए हुए शिलान्यास से काफी खुश हैं.

"पुल बनने से सुविधा होगी. दिन रात में अब दिक्कत नहीं होगा. अब कोई टेंशन नहीं है. पैदल, गाड़ी या साइकिल से आ-जा सकते हैं. पहले नाव पर निर्भर रहना पड़ता था. सोन पार होने के बाद पहले सोचना पड़ता था, अब दिक्कत नहीं होगी."- सुनीता देवी, स्थानीय महिला

"बात यही है कि पुल बनने से शादी ब्याह में दिक्कत नहीं होगी. पहले कोई बीमार हो जाता था तो दिक्कत होती थी, अब दिक्कत नहीं होगी. बेटी-बहीन को भी अब दिक्कत नहीं होगी."- बबीता देवी, स्थानीय महिला

हमलोगों को बहुत फायदा हो रहा है. गरीब आदमी के लिए फायदा है. हमलोग चाहते थे की कब से पुल बने, आज काफी खुश हूं. पुल बनने से झारखंड भी पास हो जाएगा. अब लड़कियां भी निकल सकती है."- अंजली कुमार, स्थानीय

ये भी पढ़ें- जमुई मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे सांसद चिराग पासवान

रोहतास: कभी नक्सलियों का गढ़ रह चुके रोहतास जिले में आज केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. नौहट्टा के पंडुका में बिहार के रोहतास और झारखंड के गढ़वा जिला के बीच सोन नदी के ऊपर 2 किलोमीटर लंबा पुल (Construction of bridge over Son river in Rohtas) बन रहा है. जिसकी लागत 200 करोड़ से अधिक की है. इस पुल का उद्घाटन देश के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने किया है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जिले को मिलने जा रहा 92.79 करोड़ की 66 परियोजनाओं की सौगात

रोहतास में सोन नदी पर पुल का निर्माण: इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहें. इस पुल के बन जाने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. सबसे बड़ी बात है कि पहले जहां झारखंड और बिहार के आसपास के सोन नदी के किनारे के लोगों को एक दुसरे के यहां बेटियों की शादी-ब्याह में भी दिक्कत थी. लोगों को नाव से आना जाना पड़ता था. पुल बनने के बाद लोग आसानी से आ-जा सकेंगे. लोगों का कहना है कि अब बेटियों की शादी आसानी से नदी के इस पार और उस पर हो पाएगी.

घटेगी बिहार झारखंड के बीच की दूरी: बता दें कि इस पुल के बन जाने से बिहार और झारखंड की दूरी सिमट जाएगी. पहले जहां देर से 200 किलोमीटर की सड़क मार्ग यात्रा से जाना पड़ता था, इस पुल के बन जाने के कारण इसकी दूरी 2 किलोमीटर में सिमट जाएगा. नौहट्टा के पण्डुका और गढ़वा के श्रीनगर गांव के बीच यह पुल जोड़ेगी. कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधायक सीवेश कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई, जो पुल के निर्माण कार्य के लिए हुए शिलान्यास से काफी खुश हैं.

"पुल बनने से सुविधा होगी. दिन रात में अब दिक्कत नहीं होगा. अब कोई टेंशन नहीं है. पैदल, गाड़ी या साइकिल से आ-जा सकते हैं. पहले नाव पर निर्भर रहना पड़ता था. सोन पार होने के बाद पहले सोचना पड़ता था, अब दिक्कत नहीं होगी."- सुनीता देवी, स्थानीय महिला

"बात यही है कि पुल बनने से शादी ब्याह में दिक्कत नहीं होगी. पहले कोई बीमार हो जाता था तो दिक्कत होती थी, अब दिक्कत नहीं होगी. बेटी-बहीन को भी अब दिक्कत नहीं होगी."- बबीता देवी, स्थानीय महिला

हमलोगों को बहुत फायदा हो रहा है. गरीब आदमी के लिए फायदा है. हमलोग चाहते थे की कब से पुल बने, आज काफी खुश हूं. पुल बनने से झारखंड भी पास हो जाएगा. अब लड़कियां भी निकल सकती है."- अंजली कुमार, स्थानीय

ये भी पढ़ें- जमुई मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे सांसद चिराग पासवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.