रोहतास: बिहार के रोहतास में गर्मी बढ़ते ही फसल में आग (Fire in crops) लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घोरडिहा-बसडिहा के बधार मे सागरपुर मौजा का है. आग को बुझाने के लिए किसानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. जिसकी चपेट में कई खेत आ गए.
ये भी पढ़ें: Fire In Rohtas: विक्रमगंज के फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान
80 बीघा में गेंहू का फसल जलकर राख: बताया जाता है कि भलुनी पिपरी के बाधार से गेंहू का डंठल का आग पकड़ते हुए घोरडिहा बसडिहा के बाधार मे पहुंच गया. जहां आग की लपटें से अस्सी बीघा गेंहू का फसल मे आग लग गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा फायर बिग्रेड को दिया गया. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लगभग अस्सी बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गई.
दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पाया काबू: बताया जाता है कि गेहूं के फसल जलने वालो में एक दर्जन किसान क्रमशः जयराम बैठा, मुन्ना ठाकुर, विभीषण सिंह, नरेंद्र सिंह, राजवंश सिंह देवीलाल, सुनिल सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, मुरारी सिंह, दामोदर सिंह, हरिहर साह सहित लगभग एक दर्जन किसानों का 80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया.
"80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. सालभर मेहनत के बाद गेहूं की फसल पककर तैयार हुई थी. ऐसे में आग की वजह से सारे मेहनत पर पानी फिर गया है." -राकेश तिवारी, किसान