ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसान परेशान - ETV bharat news

बिहार के रोहतास में गेहूं के फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को करगहर प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत घोरडिहा-बसडिहा के बाधार मे सागरपुर मौजा में लगभग अस्सी बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में गेहूं की फसल में लगी आग
रोहतास में गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:20 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में गर्मी बढ़ते ही फसल में आग (Fire in crops) लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घोरडिहा-बसडिहा के बधार मे सागरपुर मौजा का है. आग को बुझाने के लिए किसानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. जिसकी चपेट में कई खेत आ गए.

ये भी पढ़ें: Fire In Rohtas: विक्रमगंज के फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान

80 बीघा में गेंहू का फसल जलकर राख: बताया जाता है कि भलुनी पिपरी के बाधार से गेंहू का डंठल का आग पकड़ते हुए घोरडिहा बसडिहा के बाधार मे पहुंच गया. जहां आग की लपटें से अस्सी बीघा गेंहू का फसल मे आग लग गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा फायर बिग्रेड को दिया गया. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लगभग अस्सी बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गई.

दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पाया काबू: बताया जाता है कि गेहूं के फसल जलने वालो में एक दर्जन किसान क्रमशः जयराम बैठा, मुन्ना ठाकुर, विभीषण सिंह, नरेंद्र सिंह, राजवंश सिंह देवीलाल, सुनिल सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, मुरारी सिंह, दामोदर सिंह, हरिहर साह सहित लगभग एक दर्जन किसानों का 80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया.

"80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. सालभर मेहनत के बाद गेहूं की फसल पककर तैयार हुई थी. ऐसे में आग की वजह से सारे मेहनत पर पानी फिर गया है." -राकेश तिवारी, किसान

रोहतास: बिहार के रोहतास में गर्मी बढ़ते ही फसल में आग (Fire in crops) लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घोरडिहा-बसडिहा के बधार मे सागरपुर मौजा का है. आग को बुझाने के लिए किसानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. जिसकी चपेट में कई खेत आ गए.

ये भी पढ़ें: Fire In Rohtas: विक्रमगंज के फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान

80 बीघा में गेंहू का फसल जलकर राख: बताया जाता है कि भलुनी पिपरी के बाधार से गेंहू का डंठल का आग पकड़ते हुए घोरडिहा बसडिहा के बाधार मे पहुंच गया. जहां आग की लपटें से अस्सी बीघा गेंहू का फसल मे आग लग गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा फायर बिग्रेड को दिया गया. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लगभग अस्सी बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गई.

दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पाया काबू: बताया जाता है कि गेहूं के फसल जलने वालो में एक दर्जन किसान क्रमशः जयराम बैठा, मुन्ना ठाकुर, विभीषण सिंह, नरेंद्र सिंह, राजवंश सिंह देवीलाल, सुनिल सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, मुरारी सिंह, दामोदर सिंह, हरिहर साह सहित लगभग एक दर्जन किसानों का 80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया.

"80 बीघा गेंहू के खड़ी फसल जलकर राख हो गया. सालभर मेहनत के बाद गेहूं की फसल पककर तैयार हुई थी. ऐसे में आग की वजह से सारे मेहनत पर पानी फिर गया है." -राकेश तिवारी, किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.