रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में काराकाट विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य पूरा हो गया. क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति देखने को नहीं मिली. चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त- दुरुस्त रहे. काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 49.10 प्रतिशत रहा.
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया. क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. पहले चरण के मतदान में 213 काराकाट विधान सभा क्षेत्र में 49.10 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. बूथों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल समेत मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में नजर आये. नक्सलवाद के कारण 213 काराकाट में 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई.
कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव को सफलतापूर्वक और संक्रमण मुक्त कराने को हर संभव कोशिश की गई. मतदाताओं को थर्मल स्क्रिनिग, सेनेटाइजर का प्रयोग कर ग्लब्स पहन कर मतदान कराया गया. काराकाट विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 26 हजार 446 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 70 हजार 673, महिला मतदाता 1 लाख 55 हजार 651, ट्रांसजेंडर 22 है. जहां बूथों की संख्या 478 रही. इस विधान सभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार मैदान में रहे.
महापर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिला और पुरुषों ने कतारबद्ध होकर अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. वहीं, पहली बार मतदान करने पहुंचे महिला और पुरुष मतदाताओं का काफी उत्साह रहा. बुजूर्गों ने मतदान कर लोकतंत्र में महापर्व में हिस्सेदार बने. जहां शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया. 213 काराकाट विधान सभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार मैदान में रहे लेकिन दो उम्मीदवारों की बीच सीधी लड़ाई है.
महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह और एनडीए उम्मीदवार राजेश्वर राज के बीच रहा. दोनों उम्मीदवारों के कार्यकर्ता अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने में जुटे रहे. वोटिंग के प्रतिशत पर गौर किया जाये तो बहुत कम वोट के फासलें के बीच जीत होगा.