रोहतास: बिहार में रोहतास जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके नौहट्टा प्रखंड के चुटिया इलाके में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के लिए मतदान हुआ. जहां कुछ साल पहले यहां नक्सलियों की तूती बोलती थी. मारे खौफ के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे. आज वहां लोग चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहित होकर लोगों ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें- EVM खराब होने से कई घंटे मतदान रहा बाधित, जिउतिया व्रती महिलाओं को हुई काफी परेशानी
ऐसे में लोगों का कहना है कि अब माहौल बदल गया है. बिहार स्टेट कॉपरेटिव के चेयरमैन रमेश चौबे भी इसी इलाके के हैं. उन्होंने बताया कि यह इलाका अब विकास कर रहा है. गांव के लोग मतदान के प्रति उत्साहित दिख रहे हैं. अब यहां के लोगों को बदले माहौल में अच्छा लग रहा है.
बताते चलें कि ये रोहतास जिला बिहार का सीमावर्ती इलाका है. इसके बाद झारखंड तथा उत्तर प्रदेश राज्य है. लेकिन यहां के लोग बढ़-चढ़कर बदले माहौल में भाग ले रहे हैं. लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.
बताते चलें कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर नक्सल प्रभावित कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के ऊपर बसे गांव में पुलिस प्रशासन की तरह से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रोहतास से रेहल तक बारूदी सुरंग को लेकर सड़क के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश व झारखंड की सीमा से सटे कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गांव में एसएसबी द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन के लिए मार्च किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नालंदा: गांव की सरकार के लिये मतदाताओं की उमड़ी भीड़, कतारबद्ध होकर कर रहे हैं मतदान