रोहतास: बिहार की एक शिक्षिका की पढ़ाई का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. रोहतास के डेहरी इलाके के मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा की टीचर नंदिनी कुमारी (Rohtas teacher Nandini Kumari ) का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाने के जरिए बच्चों को उनके पाठ्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से समझा रही हैं. रोहतास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस
रोहतास की शिक्षिका नंदिनी का पढ़ाने का अनोखा अंदाज: वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका नंदिनी कोई संगीत की टीचर नहीं हैं. यह सामाजिक विज्ञान की टीचर हैं जो गाने के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को पढ़ाती हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शिक्षिका बच्चों को गाकर पढ़ा रही हैं. ऐसे में बच्चे भी बड़े ही मस्ती के मूड में पढ़ाई कर रहे हैं. सुअरा स्थित मध्य विद्यालय भेड़िया की शिक्षिका नंदिनी कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं को गीत के माध्यम से पठन-पाठन कराती हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज निराला है.
सुअरा मध्य विद्यालय में गाना गाकर पढ़ाती हैं शिक्षिका: शिक्षिका नंदिनी ने साबित कर दिया है कि, अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है. नंदिनी ने अपने स्कूल में छात्रों को पढ़ाने का ऐसा तरीका अपनाया है जिसकी आज हर कोई प्रशंसा करते नहीं थक रहा है.मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा की शिक्षिका नंदिनी गाने गाकर बच्चों को स्त्रीलिंग और पुलिंग समझाती नजर आ रही हैं.
पॉपुलर हिंदी गानों से बच्चों को ज्ञान: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नंदिनी हिंदी फिल्मों के पॉपुलर गीतों के माध्यम से शब्दों के लिंग तय कर रही हैं. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी अच्छा लग रहा है और पढ़ाई में भी रुचि बनी रह रही है. बता दें कि सामाजिक विज्ञान की नियोजित शिक्षिका नंदिनी कुमारी का एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिस वीडियो में राज्य का नाम लेकर अटेंडेंस के माध्यम से बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ा रही थीं.