ETV Bharat / state

'वायरल गर्ल सलोनी' बनी एक दिन की DEO, कहा- 'गरीब बच्चों की पढ़ाई के साथ एक्टिविटी पर भी फोकस जरूरी' - Etv Bharat News

रोहतास में एक सरकारी स्कूल की छात्रा भोजपुरी में गीत गाकर लगातार लोगों से शराब का नशा न करने को लेकर जागरूक कर (Bhojpuri song on liquor ban going viral in Rohtas) रही थी. ऐसे में वायरल गर्ल सलोनी को शिक्षा विभाग ने 1 दिन के लिए DEO बनाकर सम्मान दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नशा के खिलाफ गीत गाने वाली वायरल गर्ल सलोनी बनी 1 दिन के लिए DEO
नशा के खिलाफ गीत गाने वाली वायरल गर्ल सलोनी बनी 1 दिन के लिए DEO
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 5:30 PM IST

वायरल गर्ल सलोनी

रोहतास: बिहार के रोहतास में नशा के खिलाफ गीत गाने वाली वायरल गर्ल सलोनी को शिक्षा विभाग ने सम्मान दिया (Viral girl Saloni got honored in Rohtas) है. दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खुद अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सलोनी को अपनी कुर्सी पर बैठाया और 1 दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बना दिया. ऐसे में मिले इस सम्मान से सलोनी हो उठी बता दें कि सबसे पहले ईटीवी भारत ने कक्षा आठवीं की छात्रा सलोनी का नशे के खिलाफ भोजपुरी में गीत गाते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ये भी पढ़ेंः ''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील



दअरसल रोहतास जिला के तिलौथू स्थित मध्य विद्यालय पतलुका की आठवीं कक्षा की छात्रा सलोनी कुमारी का नशा के खिलाफ गीत गाने का वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास जिला के शिक्षा विभाग ने उसे आज एक दिन का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया है. सलोनी कुमारी को सम्मान देने के लिए सासाराम के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने उसे अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया. साथ ही उसे DEO की कुर्सी पर भी बैठाया.


नशा को लेकर लगातार गीत गाती है सलोनी: DEO ने उनसे कहा कि तुम आज जिले के तमाम विद्यालयों के विकास संबंधी जो भी उचित निर्णय है, वह ले सकती हो. उसका अनुपालन किया जाएगा. अपने विद्यालय के 8वीं कक्षा की छात्रा को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कुर्सी पर बैठा हुआ देख चारों ओर चर्चा होने लगी. उधर छात्रा का कहना है कि वह नशा को लेकर लगातार गीत गाती है, जिसमें उसके विद्यालय के शिक्षकों का काफी योगदान है. सभी लोग नशा से दूर रहें और पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें.




"मेरी कोशिश है कि विभाग से सलोनी को संगीत के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले. उन्हें विशेष ट्रेनिंग के लिए विशेष शिक्षकों की भी जरूरत होगी तो वह भी विभाग पूरा करेगी." :- संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास

वायरल गर्ल सलोनी

रोहतास: बिहार के रोहतास में नशा के खिलाफ गीत गाने वाली वायरल गर्ल सलोनी को शिक्षा विभाग ने सम्मान दिया (Viral girl Saloni got honored in Rohtas) है. दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खुद अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सलोनी को अपनी कुर्सी पर बैठाया और 1 दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बना दिया. ऐसे में मिले इस सम्मान से सलोनी हो उठी बता दें कि सबसे पहले ईटीवी भारत ने कक्षा आठवीं की छात्रा सलोनी का नशे के खिलाफ भोजपुरी में गीत गाते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ये भी पढ़ेंः ''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील



दअरसल रोहतास जिला के तिलौथू स्थित मध्य विद्यालय पतलुका की आठवीं कक्षा की छात्रा सलोनी कुमारी का नशा के खिलाफ गीत गाने का वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास जिला के शिक्षा विभाग ने उसे आज एक दिन का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया है. सलोनी कुमारी को सम्मान देने के लिए सासाराम के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने उसे अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया. साथ ही उसे DEO की कुर्सी पर भी बैठाया.


नशा को लेकर लगातार गीत गाती है सलोनी: DEO ने उनसे कहा कि तुम आज जिले के तमाम विद्यालयों के विकास संबंधी जो भी उचित निर्णय है, वह ले सकती हो. उसका अनुपालन किया जाएगा. अपने विद्यालय के 8वीं कक्षा की छात्रा को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कुर्सी पर बैठा हुआ देख चारों ओर चर्चा होने लगी. उधर छात्रा का कहना है कि वह नशा को लेकर लगातार गीत गाती है, जिसमें उसके विद्यालय के शिक्षकों का काफी योगदान है. सभी लोग नशा से दूर रहें और पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें.




"मेरी कोशिश है कि विभाग से सलोनी को संगीत के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले. उन्हें विशेष ट्रेनिंग के लिए विशेष शिक्षकों की भी जरूरत होगी तो वह भी विभाग पूरा करेगी." :- संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.