रोहतासः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने के बाद भी सदर अस्पताल प्रशासन लापरवाह दिख रहा है. अस्पताल के ओपीडी में मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है.
संक्रमण का है खतरा
जिला मुख्यालय स्थित सदर सदर अस्पताल में सुबह होते ही मरीजों की भीड़ जमा होने लगती है. नंबर लगाने से लेकर डॉक्टरों से दिखाने तक मरीज आपस में शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखते हैं. लॉकडाउन के कारण अपेक्षाकृत कम मरीज पहुंच रहे हैं. फिर भी सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पातल में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. तो ग्रामीण इलाकों में कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का कितना पालन हो पाता होगा. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता हैं. बता दें कि जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी फैल रहा है. फिर भी आम लोगों से लेकर जिला प्रशासन तक सजग नहीं दिख रहे हैं.