रोहतासः बिहार के सासाराम हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद से बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेता लगतार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा का कहना है कि साजिश के तहत पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की गई है. यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. शुक्रवार को रोहतास में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पूर्व विधायक ने सासाराम हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी, उसी को तानाशाह के इशारे पर जेल भेज दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक खास वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की नीति अपना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Sasaram Violence Case: पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोग गिरफ्तार, अबतक 63 आरोपी अरेस्ट
साजिश के तहत गिरफ्तारीः दरअसल, सासाराम हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान बम बनाने के दौरान हुए बिस्फोट में 6 लोग झुलस गए थे. उस मामले में जवाहर प्रसाद ने PFI की संलिप्ता की आशंका व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था, इससे उत्तेजित होकर मुख्यमंत्री के इशारे पर भाजपा नेता की गिरफ्तारी हुई है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसी भी वारदात में भाजपा के लोगों को फंसा कर सरकार क्या साबित करना चाहती है.
3 मई होगा धरनाः विजय सिन्हा ने कहा कि अगले 3 मई को भाजपा द्वारा इस मुद्दे को लेकर सासाराम में धरना दिया जाएगा. बिहार सरकार सासाराम में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट मामले में पीएफआई की सत्यता की जांच क्यों नहीं करा रही है? विजय सिन्हा ने कहा कि 4 दिन पहले ही पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने सीएम को पत्र लिखा था. जिसके बाद बौखलाहट में सरकार ने जवाहर प्रसाद पर कार्रवाई की है. बता दें कि सासाराम हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के साथ मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को गिरफ्तार किया गया है.
"सरकार ने साजिश के तहत पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जिसने घटना की जांच NIA से कराने की मांग की थी, उल्टे उसी को गिरफ्तार कर लिया गया. सरकार साजिश के तहत यह करवा रही है. पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने घटना में PFI की संलिप्ता को मानते हुए सरकार से जांच कराने की मांग थी. इसके बाद सरकार ने बौखलाहट में उनकी गिरफ्तारी कराई है." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा