ETV Bharat / state

पहाड़ी नदी में अचानक आया पानी, मंझधार में फंसे कांवड़िए, देखें VIDEO

गुप्ता धाम (Gupta Dham in Rohtas) जाने वाली सड़क के रास्ते में पहाड़ी नदी पड़ती है. पाहाड़ी नदियों में बरसात के मौसम में कई बार अचानक पानी आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो रोहतास से सामने आया है. जिसमें गुप्ता धाम जाने के मार्ग में अचानक पानी आ जाने के कारण कई कांवड़िया फंस गये. रस्सी के सहारे सभी की जान बची. पढ़ें पूरी खबर..

गुप्ता धाम
गुप्ता धाम
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 11:09 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में गुप्ता धाम जाने के दौरान पहाड़ी नदी में अचानक पानी (Water came in mountain river in Rohtas) आ जाने से दर्जनों कवड़ियां के फंसे होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पानी के तेज बहाव में फंसे कांवड़िया रस्सी और पिलर के सहारे खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पहाड़ी नदी में अचानक आया उफान: बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना है. जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में जब मुसलाधार बारिश होती है तो पहाड़ से निकलने वाले नदियों में अचानक से उफान आता है, लेकिन थोड़ी देर के बाद यह पानी निकल जाता है. इसी तरह से गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में नदी में अचानक से पानी आ गया. जिसमें कई कांवड़िया फंस गये जो काफी मशक्कत के साथ वहां से निकलने की कोशिश करते दिखे. जानकारी के अनुसार पनिहारी घाट से आगे बढ़ने पर सुगवा नदी में उफान आने के कारण कांवड़िया वहां फंस गये, लेकिन घंटा दो घंटा के बाद पानी की रफ्तार कम हो गई और लोग सुरक्षित निकल गए थे.

गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में फंसे कावड़िया: बता दें कि 20 जुलाई को भी कुछ इसी तरह से पहाड़ी के सीता कुंड में उफान आया था. जिसमें कई दुकाने जो फुटपाथ पर लगी थी. वह डूब गई थी. कुछ इसी तरह का नजारा 1 अगस्त को भी दिखा था. गौरतलब है कि पनियारी घाट के पास चचरीनुमा पुल भी है, जिसे लोग बड़े मुश्किल से पार करते दिख रहे हैं. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर जब भी मूसलाधार वर्षा होती है तो पहाड़ी नदी में अचानक पानी की धार तेज हो जाती है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में गुप्ता धाम जाने के दौरान पहाड़ी नदी में अचानक पानी (Water came in mountain river in Rohtas) आ जाने से दर्जनों कवड़ियां के फंसे होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पानी के तेज बहाव में फंसे कांवड़िया रस्सी और पिलर के सहारे खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पहाड़ी नदी में अचानक आया उफान: बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना है. जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में जब मुसलाधार बारिश होती है तो पहाड़ से निकलने वाले नदियों में अचानक से उफान आता है, लेकिन थोड़ी देर के बाद यह पानी निकल जाता है. इसी तरह से गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में नदी में अचानक से पानी आ गया. जिसमें कई कांवड़िया फंस गये जो काफी मशक्कत के साथ वहां से निकलने की कोशिश करते दिखे. जानकारी के अनुसार पनिहारी घाट से आगे बढ़ने पर सुगवा नदी में उफान आने के कारण कांवड़िया वहां फंस गये, लेकिन घंटा दो घंटा के बाद पानी की रफ्तार कम हो गई और लोग सुरक्षित निकल गए थे.

गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में फंसे कावड़िया: बता दें कि 20 जुलाई को भी कुछ इसी तरह से पहाड़ी के सीता कुंड में उफान आया था. जिसमें कई दुकाने जो फुटपाथ पर लगी थी. वह डूब गई थी. कुछ इसी तरह का नजारा 1 अगस्त को भी दिखा था. गौरतलब है कि पनियारी घाट के पास चचरीनुमा पुल भी है, जिसे लोग बड़े मुश्किल से पार करते दिख रहे हैं. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर जब भी मूसलाधार वर्षा होती है तो पहाड़ी नदी में अचानक पानी की धार तेज हो जाती है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.