रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम से बिना परमिट के इंटरस्टेट बसों का परिचालन लगातार जारी है. खासकर सासाराम से वाराणसी के लिए हर 10 मिनट पर बसों का परिचालन होता है. जिसमें ज्यादातर का इंटर स्टेट परमिट नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अभियान चला कर बिना परमिट वाले बसों पर जुर्माना किया.
दरसअल जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों पूरी तरह से एक्टिव है. इसी अभियान के तहत सासाराम एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक बस को जब्त किया तथा उस पर भारी जुर्माना लगाया.
सासाराम के सदर एसडीओ मनोज कुमार की माने तो 'बसों में टूरिस्ट के नाम पर इससे सामान्य यात्रियों को ढोया जा रहा था. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा अंतर राज्य परिवहन में बिना परमिट वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा.'
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति
एसडीओ ने कहा 'सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनो को पार्क करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा. वाहनो को जब्त कर जुर्माना किया जाएगा.'