रोहतास: बिहार के रोहतास में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान रालोजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के उपरांत उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत के एक सवाल पर कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बेवजह का विरोध जताया जा रहा है.
'नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध बेवजह': दरअसल जिले के डेहरी स्थित कुशवाहा भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जाना पूरी तरह से बेतुका है. जब बिहार विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने खुद किया, उन्होंने महामहिम राज्यपाल से इसका उद्घाटन क्यो नहीं करवाया.
"अब जबकी संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार सहित तमाम विपक्षी दल को दिक्कत हो रही है. यह अनावश्यक विरोध को जनता समझ रही है. उद्घाटन की एक परंपरा रही है, कहीं महामहिम राष्ट्रपति, कहीं प्रधानमंत्री, कहीं मुख्यमंत्री तो कहीं मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्थलों का उद्घाटन करते हैं."- उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक: उपेंद्र कुशवाहा ने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है. इसका मकसद बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों को जोड़ना है ताकि गली मोहल्ले से लेकर गांव व टोले तक राष्ट्रीय लोक जनता दल की पहचान बने और लोग जुड़ें. गौरतलब है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन 28 मई को वीर सावरकर की जयंती समारोह के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसे लेकर सियासत गर्म है. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम से कांग्रेस समेत 19 दलों ने दूरी बना ली है और बहिष्कार की घोषणा की है.