सासाराम: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) आज एक दिवसीय दौरे पर रोहतास आए. उन्होंने सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर पण्डुका गांव में सोन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), स्थानीय बीजेपी सांसद छेदी पासवान, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक और कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस पुल का निर्माण नक्सल प्रभावित विकास निधि से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'पार्टी और विचारधारा से उठकर करते हैं काम'
बिहार की समृद्धि और विकास के लिए केन्द्र तत्पर: मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र सरकार निरंतर अग्रसर है. पण्डुका क्षेत्र में इस पुल के बनने से आस- पास के क्षेत्रों के और राज्यों के औद्योगिक एवं कृषि और डेयरी उत्पाद की बाजार तक पहुंच आसान होगी. इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी.
''सोन नदी पर इस पुल के बनने से NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जाएंगे. जिससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके बनने से डेहरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. औरंगाबाद और सासाराम में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा एवं समय व ईंधन की बचत होगी.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी ने की गडकरी की तारीफ : इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी पार्टी और विचारधारा से ऊपर उठकर विकास का काम करते हैं. उनके जैसा प्रगतिशील सोच का मंत्री केंद्र में कोई नहीं है. अगर केंद्र में नितिन गडकरी जैसा मंत्री हो जाए तो देश और प्रदेश का विकास तेजी से होगा. इसपर नितिन गडकरी ने तेजस्वी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आश्वासन देते हुए कहा कि आप दिल्ली आइये, हर काम को मंजूरी दी जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता देश का विकास है.
रोहतास में 210 करोड़ की लागत से पुल: बिहार के रोहतास में सोन नदी पर पण्डुका के पास 210 करोड़ रुपए की लागत से 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. इसके बनने से पंडुका से झारखंड के गढ़वा जाने की दूरी 200 किलोमीटर से घटकर मात्र 63 किमी हो जाएगी. यानी 137 किमी कम हो जाएगी. साथ ही, सासाराम, डेहरी ऑन सोन व औरंगाबाद के निवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा होगी. कोईलवर से भोजपुर के बीच बनी चार लेन सड़क और भोजपुर से बक्सर के बीच बनी चार लेन सड़क का भी लोकार्पण होगा. नितिन गडकरी इसे जनता को समर्पित करेंगे.
बक्सर में गंगा पर पुल निर्माण: वहीं, बक्सर में गंगा पर बन रहे पुल को छोड़कर बनी इन दोनों सड़कों की लंबाई 92 किलोमीटर है. कोईलवर से भोजपुर के बीच बनी सड़क की लागत 1662 करोड़ तो भोजपुर से बक्सर के बीच बनी सड़क की लागत 1728 करोड़ है. दोनों सड़क पटना-बक्सर फोर लेन के पैकेज में शामिल है. इन दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा.