सासाराम: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) आज एक दिवसीय दौरे पर रोहतास आ रहे हैं. वह सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर पण्डुका गांव में सोन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), स्थानीय बीजेपी सांसद छेदी पासवान, विधायक और कई जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की भी मौजूदगी रहेगी. इस पुल का निर्माण नक्सल प्रभावित विकास निधि से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अब बिहार का भी होगा अपना पहला एक्सप्रेसवे, शिलान्यास की चल रही जोरशोर से तैयारी
रोहतास में 196 करोड़ की लागत से पुल: इसके बनने से पंडुका से झारखंड के गढ़वा जाने की दूरी 200 किलोमीटर से घटकर मात्र 63 किमी हो जाएगी. यानी 137 किमी कम हो जाएगी. साथ ही, सासाराम, डेहरी ऑन सोन व औरंगाबाद के निवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा होगी. कोईलवर से भोजपुर के बीच बनी चार लेन सड़क और भोजपुर से बक्सर के बीच बनी चार लेन सड़क का भी लोकार्पण होगा. नितिन गडकरी इसे जनता को समर्पित करेंगे.
बक्सर में गंगा पर पुल निर्माण: वहीं, बक्सर में गंगा पर बन रहे पुल को छोड़कर बनी इन दोनों सड़कों की लंबाई 92 किलोमीटर है. कोईलवर से भोजपुर के बीच बनी सड़क की लागत 1662 करोड़ तो भोजपुर से बक्सर के बीच बनी सड़क की लागत 1728 करोड़ है. दोनों सड़क पटना-बक्सर फोर लेन के पैकेज में शामिल है. इन दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा.
-
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 14 नवंबर 2022, सोमवार को बिहार के रोहतास में 210 करोड़ रुपए की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/sacxAbbfxp
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) November 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 14 नवंबर 2022, सोमवार को बिहार के रोहतास में 210 करोड़ रुपए की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/sacxAbbfxp
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) November 13, 2022केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 14 नवंबर 2022, सोमवार को बिहार के रोहतास में 210 करोड़ रुपए की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/sacxAbbfxp
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) November 13, 2022
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन का उपयोग निषेध कर दिया गया है. बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ा सकता है"- आशीष भारती, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS अधिकारी के बयान पर हैरान हुए नितिन गडकरी