ETV Bharat / state

Rohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा - रोहतास में कंटेनर और बाइक की टक्कर

रोहतास में एक अनियंत्रित कंटेनर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया, तीनों बाइक पर सवार थे और मजदूरी करने जा रहे थे. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर खूब पीटा. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा
अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:30 AM IST

अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा

रोहतासः बिहार के रोहतास में बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे तीन युवकों सहित एक अन्य को अनियंत्रित कंटेनर ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइकसवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना दरिहट इलाके के बेरकप की है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा


बाइकसवार एक युवक की मौतः घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरिहट के चैनपुर के रहने वाले 3 मजदूर युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपी बीघा स्थित गोडाउन में सीमेंट लोड करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बेरकप के नजदीक डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया. इस दौरान वहां खड़ा एक अन्य गांव का युवक भी चपेट में आ गया. इस हादसे के दौरान बाइकसवार एक युवक शिव कुमार भुईंया जो अपने ससुराल आया था, उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार मारकर रोने लगे.


ड्राइवर की जमकर हुई पिटाईः वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए ड्राइवर को किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई. वहीं स्थानीय लोग सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे और डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं डालमियानगर और दरिहट थाने की पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही काफी देर बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

"कंटेनर और बाइक की टक्कर में एक युवक शिव कुमार भुईंया की मौत हो गई है. बाकी 3 अन्य लोग घायल हैं. जिनमें प्रदीप कुमार जोशी, लाला भुईंया, स्वामी राम शमिल हैं, तीनो का में इलाज अस्पताल में चल रहा है"- हरिशंकर प्रसाद पूर्व मुखिया

अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा

रोहतासः बिहार के रोहतास में बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे तीन युवकों सहित एक अन्य को अनियंत्रित कंटेनर ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइकसवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना दरिहट इलाके के बेरकप की है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा


बाइकसवार एक युवक की मौतः घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरिहट के चैनपुर के रहने वाले 3 मजदूर युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपी बीघा स्थित गोडाउन में सीमेंट लोड करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बेरकप के नजदीक डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया. इस दौरान वहां खड़ा एक अन्य गांव का युवक भी चपेट में आ गया. इस हादसे के दौरान बाइकसवार एक युवक शिव कुमार भुईंया जो अपने ससुराल आया था, उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार मारकर रोने लगे.


ड्राइवर की जमकर हुई पिटाईः वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए ड्राइवर को किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई. वहीं स्थानीय लोग सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे और डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं डालमियानगर और दरिहट थाने की पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही काफी देर बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

"कंटेनर और बाइक की टक्कर में एक युवक शिव कुमार भुईंया की मौत हो गई है. बाकी 3 अन्य लोग घायल हैं. जिनमें प्रदीप कुमार जोशी, लाला भुईंया, स्वामी राम शमिल हैं, तीनो का में इलाज अस्पताल में चल रहा है"- हरिशंकर प्रसाद पूर्व मुखिया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.