ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने पलामू गए रोहतास के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल रांची में भर्ती - सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

रोहतास से पिकनिक मनाने पलामू गए बाइक सवार तीन युवकों की बाइट पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत गई. जबकि एक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया है.

दो युवकों की मौत
दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:51 AM IST

रोहतास: नए वर्ष के मौके पर एक तरफ जहां लोग सेलिब्रेट कर रहे थे. वहीं, डेहरी शहर के ही दूसरे हिस्से जक्की बीघा मोहल्ले में मातम पसरा हुआ था. जक्की बीघा मोहल्ले निवासी बॉबी शर्मा नामक 18 वर्षीय युवक सहित दो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

पेड़ से टकराई बाइक
इस सड़क हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि डेहरी इलाके के तीन युवक बाइक पर सवार होकर पिकनिक मनाने झारखंड के डालटेनगंज जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. यह घटना औरंगाबाद मेदिनीनगर NH-98 पर पड़वा मोड़ के समीप तुकबेरा बघउत के पास हुई.

पेड़ से टकराई बाइक.
पेड़ से टकराई बाइक.

मेडिकल एजेंसी में करता था काम
मृतक बॉबी शर्मा जखी बीघा स्थित चौधरी मेडिकल एजेंसी में काम करता था. इस बाइक पर बाइक पर एजेंसी के मालिक मनिष चौधरी भी सवार थे. मृतक के पिता धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दो पुत्रों में बॉबी छोटा है. इस घटना की सूचना पाकर परिजन डाल्टेनगंज स्थित घटनास्थल को रवाना हो गए हैं.

बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती
न्यू डिलियां निवासी घायल अमन कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक मेडिकल एजेंसी के मालिक मनिष चौधरी को बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया है.

बैग से मिली शराब की बोतल
पुलिस के मुताबिक बाईक संख्या बीआर 26 आर 4701 बॉबी शर्मा नामक मृतक की बताई जा रही है. जो गीता देवी औरंगाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड है. उनके बैग से शराब की बोतल भी मिली है, जिसमें थोड़ी शराब बची हुई थी.

रोहतास: नए वर्ष के मौके पर एक तरफ जहां लोग सेलिब्रेट कर रहे थे. वहीं, डेहरी शहर के ही दूसरे हिस्से जक्की बीघा मोहल्ले में मातम पसरा हुआ था. जक्की बीघा मोहल्ले निवासी बॉबी शर्मा नामक 18 वर्षीय युवक सहित दो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

पेड़ से टकराई बाइक
इस सड़क हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि डेहरी इलाके के तीन युवक बाइक पर सवार होकर पिकनिक मनाने झारखंड के डालटेनगंज जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. यह घटना औरंगाबाद मेदिनीनगर NH-98 पर पड़वा मोड़ के समीप तुकबेरा बघउत के पास हुई.

पेड़ से टकराई बाइक.
पेड़ से टकराई बाइक.

मेडिकल एजेंसी में करता था काम
मृतक बॉबी शर्मा जखी बीघा स्थित चौधरी मेडिकल एजेंसी में काम करता था. इस बाइक पर बाइक पर एजेंसी के मालिक मनिष चौधरी भी सवार थे. मृतक के पिता धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दो पुत्रों में बॉबी छोटा है. इस घटना की सूचना पाकर परिजन डाल्टेनगंज स्थित घटनास्थल को रवाना हो गए हैं.

बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती
न्यू डिलियां निवासी घायल अमन कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक मेडिकल एजेंसी के मालिक मनिष चौधरी को बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया है.

बैग से मिली शराब की बोतल
पुलिस के मुताबिक बाईक संख्या बीआर 26 आर 4701 बॉबी शर्मा नामक मृतक की बताई जा रही है. जो गीता देवी औरंगाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड है. उनके बैग से शराब की बोतल भी मिली है, जिसमें थोड़ी शराब बची हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.