रोहतास(काराकाट): जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के अवदानी बिगहा गांव में उधार के पैसे को लेकर विवाद में गोलीबारी हो गई, जिसमें दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक अलग-अलग गांव के हैं.
मामूली विवाद बना हत्या का कारण
बताया गया कि पड़सर गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेन्द्र यादव उर्फ लल्लू यादव पिता श्री भगवान यादव का पैसा अवदानी बिगहा गांव निवासी 20 वर्षीय सुमन यादव पिता भुवर यादव के पास बाकी था. गुरुवार की दोपहर में सुरेन्द्र यादव पैसा मांगने अवदानी बिगहा आया. श्री भगवान यादव ने सुमन यादव से उधार के पैसे की मांग की तो उसने इनकार करते हुए सुमन यादव पर फायरिंग कर वहां से भगा दिया. इस पर सुरेन्द्र यादव ने भागते-भागते सुमन यादव को शाम में गोली मारने की धमकी दी.
मृतक के परिजन ने गुस्से में की हत्या
ठीक शाम करीब 8 बजे सुरेन्द्र यादव हथियार से लैस होकर अवदानी बिगहा गांव पहुंचा और दोनों में थोड़ी बहस हुई. इसके बाद सुरेन्द्र यादव ने सुमन यादव को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की खबर के बाद मृतक के परिजन और कुछ गांव के लोगों ने सुरेन्द्र यादव को पकड़ लिया. पहले लाठी-डंडे से पिटाई की उसके बाद उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम पोस्टमार्टम को भेजा. अभी तक दोनों पक्षों से किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है. काराकाट थाना पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र यादव उर्फ लल्लू यादव एवं अवदानी बिगहा गांव निवासी सुमन यादव दोनों में मित्रता थी. पैसे के लेन-देन के चलते दोनों में विवाद बढा. अवदानी बिगहा गांव में गोली बारी की घटना हुई जिसमें दोनों की हत्या हो गई. काराकाट थाना की पुलिस अवदानी बिगहा गांव में कैम्प किये हुए है.