रोहतास: बिहार के (Road Accident in Rohtas) रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना काराकाट से है जहां काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में सड़क किनारे खड़ी एक बालू लदे ट्रक में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी. जिससे, कार पर सवार 32 साल के युवक कृष्ण मुरारी सिंह की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल युवक को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Narayan Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- Khan Sir News: FIR होते ही कोचिंग बंद कर फरार हुए पटना वाले खान सर, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्ण मुरारी सिंह शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव के रहने वाले स्व. सुदामा सिंह के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. उनके पिता का निधन पहले ही हो चुका था. वहीं, दूसरी घटना चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद की है जहां एक कार की चपेट में आने से 12 साल का लड़का नंदन कुमार की मौत हो गई. मृतक सबराबाद गांव के रहने वाला श्याम विनय बिंद का पुत्र है.
बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि सूबे में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी से गाड़ी चलाएं नहीं तो कभी भी आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: बिहार बंद में शामिल होगा महागठबंधन, कहा- न्याय दिला कर रहेंगे
ये भी पढ़ें- रेलवे रिजल्ट हंगामे पर BJP बोली- 'दोहरी नीति अपना रही कांग्रेस, बहकावे में ना आए छात्र'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP