रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को (Rohtas News) रफ्तार का कहर देखने का मिला. जहां बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio Overturn In Sasaram) पानी भरे गड्डे में पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार दो बच्चों की (Two Child Died) मौत हो गई, तीन महिलाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
घटना भानस ओपी क्षेत्र के डोईया के पास NH-30 की है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग पिठबैया से एक बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान डोईया के पास हादसा हो गई. जिसमें 8 साल का प्रकाश कुमार तथा 12 साल की शीलू की मौत हो गई. जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई हैं. घायलों को पहले कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मृतक बच्चा प्रकाश सतसा गांव की और शीलू कुमारी पुरहरा गांव की निवासी थी. यह सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना के बाद भानस ओपी पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : नदी में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान, एक को बचाने में दो बहनें भी कूदी
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप