रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठपूजा संपन्न होते ही रोहतास जिले में दुर्घटनाओं (Accidents in Rohtas) का सिलसिला शुरू हो गया. अलग-अलग हादसों में जिले में दो लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में जहां एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, वहीं सड़क दुर्घटना में एक युवक ने जान गंवा दी.
इसे भी पढ़ें- सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक के बीच टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की मौत
पहली घटना जिला मुख्यालय सासाराम की है, जहां नहर में डूबने से एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान घोडीहा निवासी आर्यन शुक्ला के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह फिलहाल कुराईच में रहता था. तकिया नहर में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि आर्यन उर्फ ओम शुक्ला जो कि घोडीहा के विंध्याचल शुक्ला का पुत्र था. वह बीते 9 नवंबर को ही पानी में डूब गया था और गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत
वहीं, दूसरा हादसा जिले के दावथ इलाके का है, जहां कार की टक्कर के बाद बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज निवासी ज्वाला सिंह के पुत्र कमल सिंह के रुप में की गई है. यह दुर्घटना मलियाबाग इलाके में हुई है.
हादसे के बाद में डेहरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.