रोहतासः शिवसागर इलाके के NH-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर रंगदारी मांगने गए दो अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए को धर दबोचा. अपराधियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
रंगदारी वसूलने के फिराक में थे अपराधी
दरअसल, शिवसागर इलाके के टोल प्लाजा पर दो लोग रंगदारी मांगने पहुंचे और वहां फायरिंग भी की. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 18 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद कर लिया. गिरफ्तार चंद्रशेखर कुमार उर्फ बबली बम्हौर और दूसरा सूरज कुमार शिवसागर का ही रहने वाला है. यह लोग टोल प्लाजा पर धौंस जमाकर रंगदारी वसूलने के फिराक में थे.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और बेटे सुमित सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
कई कांडों में जा चुके हैं जेल
रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि रंगदारी और फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पहले से भी अपराधिक इतिहास रहे हैं. वह कई कांडों में जेल भी जा चुके हैं.