ETV Bharat / state

रोहतास: जर्जर हालत में पहुंचा तुर्कवलिया गांव पर बना पुल, बनी रहती है हादसे की आशंका - तुर्कवालिया गांव

स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर प्रशासन की ओर से समय रहते जर्जर हुए पुल की मरम्मत नहीं करायी गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. इलाके के लोग हमेशा सहमे रहते हैं.

जर्जर हालत में तुर्कवालिया गांव पर बना पुल
जर्जर हालत में तुर्कवालिया गांव पर बना पुल
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:11 PM IST

रोहतास: जिले के राजपुर-नासरीगंज मुख्य पथ पर तुर्कवालिया गांव पर बना पुल इन दिनों मौत को दावत दे रहा है. पुल की हालत जर्जर हो जाने से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि राजपुर को नासरीगंज से जोड़ने वाली सड़क पर बना तुर्कवालिया गांव के पास नहर पर बनाया गया पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जिस कारण पुल पर सड़क ध्वस्त होने की संभावना बढ़ती जा रही है.

जर्जर हालत में तुर्कवालिया गांव पर बना पुल
स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसे में अगर प्रशासन की ओर से समय रहते जर्जर हुए पुल की मरम्मत नहीं करायी गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. जिससे लोगों की जान तक जा सकती है. वहीं, पुल के टूट जाने से ग्रमीणों के अंदर दहशत का माहौल है. सड़क से गुजरते वक्त लोगों के मन में भय रहता है कि जर्जर पुल की वजह से कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए. वहीं, इस सम्बंध में ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस पथ में नहर पुल की मरम्मत की आवश्यकता आ गई है. रास्ते से प्रत्येक दिन सैकड़ों से ज्यादा बड़ी गाड़ियां आवागमन करती हैं.

पुल के ध्वस्त होने की आशंका
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से गाड़ियों का आवागमन कम हो गया है. जैसे ही गाड़ियों का आवागमन ज्यादा होगा तो पुल ध्वस्त हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन की नींद नहीं खुली और जर्जर हुए पुल की मरम्मत नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लिहाजा अगर किसी बड़े हादसे से बचना है तो फौरन जर्जर हुए पुल को सही कराना होगा.

रोहतास: जिले के राजपुर-नासरीगंज मुख्य पथ पर तुर्कवालिया गांव पर बना पुल इन दिनों मौत को दावत दे रहा है. पुल की हालत जर्जर हो जाने से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि राजपुर को नासरीगंज से जोड़ने वाली सड़क पर बना तुर्कवालिया गांव के पास नहर पर बनाया गया पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जिस कारण पुल पर सड़क ध्वस्त होने की संभावना बढ़ती जा रही है.

जर्जर हालत में तुर्कवालिया गांव पर बना पुल
स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसे में अगर प्रशासन की ओर से समय रहते जर्जर हुए पुल की मरम्मत नहीं करायी गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. जिससे लोगों की जान तक जा सकती है. वहीं, पुल के टूट जाने से ग्रमीणों के अंदर दहशत का माहौल है. सड़क से गुजरते वक्त लोगों के मन में भय रहता है कि जर्जर पुल की वजह से कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए. वहीं, इस सम्बंध में ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस पथ में नहर पुल की मरम्मत की आवश्यकता आ गई है. रास्ते से प्रत्येक दिन सैकड़ों से ज्यादा बड़ी गाड़ियां आवागमन करती हैं.

पुल के ध्वस्त होने की आशंका
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से गाड़ियों का आवागमन कम हो गया है. जैसे ही गाड़ियों का आवागमन ज्यादा होगा तो पुल ध्वस्त हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन की नींद नहीं खुली और जर्जर हुए पुल की मरम्मत नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लिहाजा अगर किसी बड़े हादसे से बचना है तो फौरन जर्जर हुए पुल को सही कराना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.