ETV Bharat / state

रोहतास: लता दीदी और बप्पी दा को लोगों ने अपने-अपने तरीके से दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Bharat Ratna Lata Mangeshkar

रोहतास में लता मंगेशकर एवं बप्पी लाहिड़ी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम (Tribute Program On Death Of Lata Mangeshkar And Bappi Lahiri) का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने उनके द्वारा गाए गीतों को गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर..

Tribute program on death of Lata Mangeshkar and Bappi Lahiri in Rohtas
Tribute program on death of Lata Mangeshkar and Bappi Lahiri in Rohtas
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:27 AM IST

रोहतास: स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) और सिनेमा जगत के जाने-माने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Singer-composer Bappi Lahiri) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो अपनी गीतों के माध्यम से हमेशा जीवंत हैं. रविवार को बिहार के रोहतास में सोन कला केंद्र संस्था के बैनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सनबीम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत 'कभी अलविदा ना कहना' गाने से हुई.

यह भी पढ़ें - भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर

दअरसल, डेहरी में संगीत के छेत्र में विश्व की दो महान विभूतियों की याद में श्रधांजलि सभा आयोजित कर कलाकारों ने उनके द्वारा गाए गीतों को गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान पार्श्व गायिका प्रीति सिन्हा ने 'मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे' गाकर शमा बांधा. वहीं पार्श्व गायक राजू सिन्हा और प्रीति सिन्हा की जोड़ी ने लता मंगेशकर, किशोर और रफी साहब के गानों से सबको बांधे रखा.

इनके अलावे जय प्रकाश मौर्य का गाना याद आ रहा है तेरा प्यार को लोगों ने खूब सराहा. वीरेंद्र कुमार एवं पिंटू दिलवाले ने 'दिल में हो तुम यादों में तुम' गाकर लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही छोटा बच्चा व्योम मौर्य के गाने 'मेरे सपनों की रानी' पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. संस्था के संरक्षक डॉ. एसबी प्रसाद ने कहा कि हम सभी बचपन से लता दीदी द्वारा गाए गए गानों को सुन कर बड़े हुए है. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि दोनों विभूति हमारे बीच नहीं है. केवल भारत में ही नहीं विश्व में उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

बता दें कि गायिका लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी) को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया था. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं, भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का बुधवार (16 फरवरी) को मुंबई के क्रिटि केयर अस्पताल में निधन (Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital) हो गया था. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी महज 69 उम्र के थे. इन दो महान विभूतियों के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें - भोजपुरी कलाकारों ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा- भारत की आन बान शान थीं दीदी

यह भी पढ़ें - Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) और सिनेमा जगत के जाने-माने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Singer-composer Bappi Lahiri) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो अपनी गीतों के माध्यम से हमेशा जीवंत हैं. रविवार को बिहार के रोहतास में सोन कला केंद्र संस्था के बैनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सनबीम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत 'कभी अलविदा ना कहना' गाने से हुई.

यह भी पढ़ें - भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर

दअरसल, डेहरी में संगीत के छेत्र में विश्व की दो महान विभूतियों की याद में श्रधांजलि सभा आयोजित कर कलाकारों ने उनके द्वारा गाए गीतों को गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान पार्श्व गायिका प्रीति सिन्हा ने 'मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे' गाकर शमा बांधा. वहीं पार्श्व गायक राजू सिन्हा और प्रीति सिन्हा की जोड़ी ने लता मंगेशकर, किशोर और रफी साहब के गानों से सबको बांधे रखा.

इनके अलावे जय प्रकाश मौर्य का गाना याद आ रहा है तेरा प्यार को लोगों ने खूब सराहा. वीरेंद्र कुमार एवं पिंटू दिलवाले ने 'दिल में हो तुम यादों में तुम' गाकर लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही छोटा बच्चा व्योम मौर्य के गाने 'मेरे सपनों की रानी' पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. संस्था के संरक्षक डॉ. एसबी प्रसाद ने कहा कि हम सभी बचपन से लता दीदी द्वारा गाए गए गानों को सुन कर बड़े हुए है. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि दोनों विभूति हमारे बीच नहीं है. केवल भारत में ही नहीं विश्व में उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

बता दें कि गायिका लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी) को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया था. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं, भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का बुधवार (16 फरवरी) को मुंबई के क्रिटि केयर अस्पताल में निधन (Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital) हो गया था. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी महज 69 उम्र के थे. इन दो महान विभूतियों के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें - भोजपुरी कलाकारों ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा- भारत की आन बान शान थीं दीदी

यह भी पढ़ें - Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.