रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी स्थित बीसैप दो के परेड ग्राउंड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शाहाबाद रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह (DIG Kshatranil Singh) ने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर उनका हौसला अफजाई किया. इससे पूर्व पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade In Rohtas) के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से पूरा पुलिस केंद्र गूंज उठा था. परेड के दौरान सिपाहियों ने राष्ट्रध्वज व पुलिस के झंडे को सलामी दी.
यह भी पढ़ें: तीन जिलों के 242 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का बक्सर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पूरी
इन जिलों के महिला सिपाही चयनित: बता दें कि इस परेड में बेगुसराय 8 की 44, स्वाभिमान बटालियन बाल्मीकि नगर के 436, बोधगया 17 के 148, बोधगया 3 के 42 महिला सिपाहियों के साथ कुल 670 प्रशिक्षु शामिल (Training Of Women Police Constable In Rohtas) हुए थे. उन सभी को 216 दिनों तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो प्रशिक्षण केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है. इस मौके पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी क्षत्रनील सिंह ने प्रशिक्षुओं सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत गौरव का क्षण है. बुनियादी प्रशिक्षण हमारे लिए वाकई प्रेरणादायी है. जिसमें करीब 1 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे आज वृक्ष के रूप में तैयार है.
यह भी पढ़ें: गया OTA से आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर
इन विद्याओं में माहिर सिपाही: उन्होंने कहा कि यहां ट्रेनिंग ले चुके सिपाही अब बिहार पुलिस में अपनी सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. आप जिस भूमिका में है उसका दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. डिसिप्लिन में रहना और आचरण सही रखना सबसे जरूरी है. प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षण सिपाहियों को पीटी, पीपीटी, यूएसी, बाधाएं, वेपन, फील्ड क्राफ्ट, दंगा निरोधी ड्रिल, दंगा नियंत्रण, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं मस्केटरी, योगा का प्रशिक्षण दिया गया तथा अंत विषय में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, लघु अधिनियम, बिहार पुलिस हस्तक नियम, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य, यातायात प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारी दी गई है.
216 दिनों तक चला ट्रेनिंग: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की कमांडेंट स्वप्ना मेश्राम ने कहा कि वाहिनी में 216 दिनों तक प्रशिक्षण में 670 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ वाहय विषयों सहीत अन्य प्रशिक्षण दिया गया. जहां कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर 670 महिला प्रशिक्षु एक सक्षम अनुशासित सिपाही के रूप में बिहार पुलिस में अपनी सेवाएं देने जा रही है.