ETV Bharat / state

रोहतास: भीषण जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार, यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन

रोहतास में भीषण जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. आम लोगों की मनमानी तरीके से सड़क पर चलने के कारण भी जाम की समस्या पैदा होती है.

traffic jam in rohtas
traffic jam in rohtas
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:10 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भीषण जाम लग गया. जिससे यहां आने वाले तमाम वरीय अधिकारी के साथ-साथ डीएम को भी जाम का सामना करना पड़ा. जिला मुख्यालय सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या अब जिला प्रशासन के लिए नासूर बनती जा रही है.

वाहनों की लंबी कतार
जाम से निजात दिलाने में जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया है. लिहाजा आए दिन सुबह होते ही सासाराम शहर की पुरानी जीटी रोड पर भीषण जाम लग जाता है. जिससे सैकड़ों वाहन की लंबी कतारें लग जाती है.

मुख्य द्वार पर भीषण जाम
जिस जगह पर रोहतास जिला के हाकिम बैठते हैं. उसके मुख्य द्वार पर भी भीषण जाम लग जाता है. लिहाजा कलेक्ट्रेट में आने वाले तमाम अधिकारियों को जाम का शिकार होना पड़ता है और उन्हें ऑफिस पहुंचने में काफी देर हो जाती है. सासाराम में मंगलवार को भी पूरे दिन जाम लगा रहा.

मनमानी करते हैं लोग
इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से होते हुए कचहरी और फजलगंज तक जाम की स्थिति पैदा हो गई. लेकिन जाम को छुड़ाने में प्रशासन पूरी तरीके से बेबस नजर आई. आम लोगों की मनमानी तरीके से सड़क पर चलने के कारण भी जाम की समस्या पैदा होती है.

यातायात नियमों का उल्लंघन
सासाराम शहर में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है. लोग ना ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और ना ही पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है. जिसके कारण शहर में आए दिन जाम की समस्या पैदा हो जाती है.

सासाराम शहर में बाईपास सड़क का निर्माण तो कराया जा रहा है. लेकिन अभी इस काम की महज शुरुआत हुई है. इसे मुकम्मल होने में कई साल लग जाएंगे. जाहिर है जब तक बाईपास सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक शहर जाम की चपेट में रहेगा.

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भीषण जाम लग गया. जिससे यहां आने वाले तमाम वरीय अधिकारी के साथ-साथ डीएम को भी जाम का सामना करना पड़ा. जिला मुख्यालय सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या अब जिला प्रशासन के लिए नासूर बनती जा रही है.

वाहनों की लंबी कतार
जाम से निजात दिलाने में जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया है. लिहाजा आए दिन सुबह होते ही सासाराम शहर की पुरानी जीटी रोड पर भीषण जाम लग जाता है. जिससे सैकड़ों वाहन की लंबी कतारें लग जाती है.

मुख्य द्वार पर भीषण जाम
जिस जगह पर रोहतास जिला के हाकिम बैठते हैं. उसके मुख्य द्वार पर भी भीषण जाम लग जाता है. लिहाजा कलेक्ट्रेट में आने वाले तमाम अधिकारियों को जाम का शिकार होना पड़ता है और उन्हें ऑफिस पहुंचने में काफी देर हो जाती है. सासाराम में मंगलवार को भी पूरे दिन जाम लगा रहा.

मनमानी करते हैं लोग
इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से होते हुए कचहरी और फजलगंज तक जाम की स्थिति पैदा हो गई. लेकिन जाम को छुड़ाने में प्रशासन पूरी तरीके से बेबस नजर आई. आम लोगों की मनमानी तरीके से सड़क पर चलने के कारण भी जाम की समस्या पैदा होती है.

यातायात नियमों का उल्लंघन
सासाराम शहर में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है. लोग ना ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और ना ही पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है. जिसके कारण शहर में आए दिन जाम की समस्या पैदा हो जाती है.

सासाराम शहर में बाईपास सड़क का निर्माण तो कराया जा रहा है. लेकिन अभी इस काम की महज शुरुआत हुई है. इसे मुकम्मल होने में कई साल लग जाएंगे. जाहिर है जब तक बाईपास सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक शहर जाम की चपेट में रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.