मिर्जापुर/रोहतास: चुनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदुपुर गांव में सड़क के किनारे तीन शव बरामद किये गये. हत्या कर शवों को सड़क किनारे फेका गया था. घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की है. अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: रोहतास में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी, युवक को पीट-पीटकर सड़क किनारे फेंका
वाहन के कवर से ढका गया था शव
बता दें कि तीनों शवों को सड़क किनारे चार पहिया वाहन के कवर से ढ़का दिया गया था. सुबह ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी. तीनों के चेहरे पर धारदार हथियार के निशान पाए गए है.
ये भी पढ़ें: रोहतास: बदमाशों ने दिनदहाड़े फेरीवाले को लूट के दौरान मारी गोली, अस्पताल में एडमिट
जिंदा कारतूस बरामद
थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता का मानना है कि हत्या के बाद तीनों के शवों को सड़क किनारे फेंका गया है. एक की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि दूसरे की जेब से डायरी और डीएल पाया गया है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद है. शव के पॉकेट से मिली डायरी में उसका पता रोहतास बिहार का मिला है.