ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:42 PM IST

थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र ने सीएम को जान से मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

rohtas
आरोपी.

रोहतास: फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले एक युवक का पोस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिनारा थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देना एक अपराध है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दिनारा थाना के प्रभारी सियाराम सिंह के बयान पर ये प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बारे में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि फेसबुक पर मुख्यमंत्री को धमकी पोस्ट करने वाला युवक धर्मेंद्र रोहतास जिले के दीनार थाना के तोड़ा गांव निवासी राम सुरेश पांडेय का बेटा है. ये अपने पूरे परिवार के साथ लुधियाना में रहता है. वहीं, सीएम को धमकी भरा पोस्ट लिखने के बाद पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कराया.

rohtas
दिनारा थाना, रोहतास (फाइल फोटो)

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
रोहतास एसपी ने बताया कि युवक के माता-पिता उसे लेकर लुधियाना के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

सीएम को जान से मारने की धमकी
वहीं, थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र ने सीएम को जान से मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उसे जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रोहतास: फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले एक युवक का पोस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिनारा थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देना एक अपराध है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दिनारा थाना के प्रभारी सियाराम सिंह के बयान पर ये प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बारे में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि फेसबुक पर मुख्यमंत्री को धमकी पोस्ट करने वाला युवक धर्मेंद्र रोहतास जिले के दीनार थाना के तोड़ा गांव निवासी राम सुरेश पांडेय का बेटा है. ये अपने पूरे परिवार के साथ लुधियाना में रहता है. वहीं, सीएम को धमकी भरा पोस्ट लिखने के बाद पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कराया.

rohtas
दिनारा थाना, रोहतास (फाइल फोटो)

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
रोहतास एसपी ने बताया कि युवक के माता-पिता उसे लेकर लुधियाना के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

सीएम को जान से मारने की धमकी
वहीं, थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र ने सीएम को जान से मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उसे जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.