रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Rohtas) हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लूट, छिनतई और चोरी की वारदातों में दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के गेट के पास से एक स्टांप वेंडर की दुकान से लाखो का स्टांप पेपर साथ में 80 हजार नकदी का झोला उचक्कों ने उड़ा लिया.
ये भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ाया, भीड़ ने जमकर कूटा
स्टांप वेंडर की दुकान से चोरी : मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को उच्चकों ने अंजाम दिया है. इसी कैंपस में एसडीएम व एसडीपीओ का कार्यालय भी है. जहां ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने स्टांप वेंडर की दुकान से लाखों के स्टांप व कैश लेकर उच्चके रफूचक्कर हो गए. स्टांप वेंडर ने बताया कि जब दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
"सभी कागजात, लगभग साढ़े पांच लाख का स्टाम्प पेपर एवं दिन भर की बिक्री का लगभग 80 हजार नकद झोला में रखकर पास ही टॉयलेट करने गया. इसी बीच किसी ने उसके दुकान से झोला गायब कर दिया." - अशोक गुप्ता, पीड़ित दुकानदार
लाखों का स्टांप पेपर चोरी : घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना को इस घटनाक्रम की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि बलराम अग्रवाल नामक स्टांप वेंडर के गुमटी नुमा दुकान से स्टांप पेपर का झोला गायब किया गया है. बरहाल पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.